भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर किसी तरह पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिंदा रखा है। शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया अगर यह मुकाबला हार जाती तो सीरीज भी हाथ से चली जाती, लेकिन बल्लेबाज और गेंदबाजों के संयुक्त सहयोग से अब सीरीज 2-1 पर खड़ी है। टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं और यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं।
क्या किया हार्दिक पंड्या ने?
दरअसल, फैंस को भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या की एक हरकत बिल्कुल रास नहीं आई है और इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां पड़ रही हैं। तीसरे टी20 में हार्दिक ने जब विनिंग छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई तो उस वक्त दूसरे छोर पर तिलक वर्मा 49 रन पर नाबाद थे और भारत को जीत के लिए 14 गेंद में 2 रन की जरूरत थी।
फैंस ने हार्दिक को बताया स्वार्थी कप्तान
हार्दिक पंड्या चाहते तो एक सिंगल लेकर तिलक वर्मा को स्ट्राइक दे सकते थे और फिर तिलक वर्मा अपनी हाफ सेंचुरी पूरी करने के साथ-साथ टीम को जीत भी दिला सकते थे, लेकिन हार्दिक पंड्या ने ऐसा नहीं किया। हार्दिक ने छक्का लगाकर टीम को जीत तो दिला दी, लेकिन तिलक वर्मा अपना अर्द्धशतक पूरा करने से चूक गए। फैंस को हार्दिक की यही हरकत पसंद नहीं आई और उनकी इस हरकत को खेल भावना के विपरीत बताया है। फैंस का कहना है कि हार्दिक पंड्या एक स्वार्थी कप्तान हैं।
फैंस को याद आए धोनी
हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक पुराना वीडियो भी इस दौरान वायरल हो रहा है, जो कि पुराने मैच का है। वीडियो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मुकाबले का है। वीडियो में धोनी और विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। इस मैच में भारत को जीत के लिए 7 गेंद में 1 रन चाहिए था और स्ट्राइक पर धोनी थे। धोनी ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद डॉट खेली और स्ट्राइक कोहली को दी जो 68 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। धोनी की यह खेल भावना फैंस का दिल जीत ले गई।