वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) ने टेस्ट क्रिकेट को दिलचस्प बना दिया है। रेड बॉल क्रिकेट में अब कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। कोई भी टीम अब मैच का नतीजा ड्रॉ नहीं चाहती। यही कारण है कि कभी-कभी टेस्ट क्रिकेट में भी 5-6 रन प्रति ओवर के औसत से रन बनते हैं। एक हार जीत से डब्ल्यूटीसी की रैकिंग पर बहुत फर्क पड़ जाता है। मैच ड्रॉ होने पर भी टीम की रैंकिंग पर काफी फर्क पड़ जाता है। ऐसे में बारिश के कारण यदि कोई मैच ड्रॉ होता है तो टीमों को यह काफी खलेगा।

हाल ही में एशेज 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच बारिश से धुल गया। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच पर भी बारिश ने पानी फेर दिया। अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच पर भी बारिश का साया है। मैच में पाकिस्तान ड्राइविंग सीट पर है, लेकिन दूसरे दिन का खेल बारिश से प्रभावित हुआ। हालांकि, अभी 3 दिन का खेल बाकी है, लेकिन इस मैच पर बारिश के कारण पानी फिर जाए तो क्या होगा? बारिश के कारण कुछ और टेस्ट मैच के नतीजे प्रभावित हुए तो बाइलेट्रल (द्विपक्षीय) टेस्ट सीरीज में भी रिजर्व-डे रखने की मांग भी उठने लगेगी।

मैनचेस्टर में बारिश ने इंग्लैंड को किया प्रभावित

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा। इंग्लैंड की टीम ड्राइविंग पोजिशन में थी। वह ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज बराबर कर सकती थी, लेकिन मैनेचेस्टर में बारिश ने आखिरी दो दिन का खेल प्रभावित किया और बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा। टीम को एशेज ट्रॉफी के साथ-साथ पॉइंट्स भी गंवाने पड़े। कुछ ऐसी ही कहानी भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच की भी रही।

टीम इंडिया क्लीन स्वीप नहीं कर पाई

त्रिनिदाद में आखिरी दो दिन बारिश की संभावना को देखते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने काफी आक्रामक क्रिकेट खेली। केवल 24 ओवर में 181 रन बना दिए। बल्लेबाज हों या गेंदबाज पिच से किसी को मदद नहीं मिल रही थी। ऐसे में टीम ने 7.5 के औसत से रन बनाए, लेकिन इसका फायदा नहीं मिला। आखिरी दिन बारिश से मैच धुल गया। टीम इंडिया क्लीन स्वीप की ओर थी, लेकिन उसे 1-0 से ही संतोष करना पड़ा। ड्रॉ के कारण उसे सिर्फ 4 अंक मिले। इस कारण उसे डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भी नुकसान हुआ। टीम पहले से दूसरे नंबर पर खिसक गई।

डब्ल्यूटीसी रैंकिंग (WTC Ranking) पर पड़ा असर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की जगह (शीर्ष पर) पाकिस्तान ने ले ली। मैच ड्रॉ होने से टीम इंडिया का परसेंटाइल 100 से 66.67 ही रह गया। डब्ल्यूटीसी की रैंकिंग परसेंटाइल के आधार पर तय होती है। मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलते हैं।

टीम इंडिया मैच जीतती तो उसके 24 अंक हो जाते और वह शीर्ष पर कायम रहती। इसी तरह, जीतने पर इंग्लैंड को 12 अंक मिलते और उसका परसेंटाइल 29.17 नहीं होता। इसी तरह अगर कोलंबो टेस्ट मैच पर भी बारिश ने पानी फेर दिया तो पाकिस्तान को रैंकिंग में नुकसान होगा। ऐसे में टेस्ट सीरीज में रिजर्व डे रखने पर विचार जरूर होगा।