बीसीसीआई ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम का ऐलान किया है। युवा बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इस दौरे के लिए चुनी गई टीम भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद को पसंद नहीं आई। उन्होंने ट्वीट करके न सिर्फ सेलेक्शन पर सवाल उठाए बल्कि आईपीएल को लेकर भी बड़ी बात कही।

मुकुंद ने तमिलनाडु के लिए 145 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 10258 रन हैं। वहीं वह टीम इंडिया के लिए भी सात टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं। मुकुंद का मानना है कि जिस तरह से सेलेक्शन किया गया है वह उनकी समझ के परे है। इस तरह के सेलेक्शन से खिलाड़ियों में घरेलू क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं रहेगी।

अभिनव मुकुंद ने किया ट्वीट

मुकुंद ने ट्वीट करके लिखा, ‘मैं यह सेलेक्शन समझ नहीं पा रहा हूं। मेरे दिमाग में बहुत से सवाल हैं लेकिन सबसे अहम यह है कि किसी युवा खिलाड़ी के घरेलू क्रिकेट में खेलने का क्या फायदा? साफ तौर पर दिख रहा है कि फ्रैंचाइजी क्रिकेट टीम इंडिया तक जाने का ज्यादा आसान रास्ता है।’ इस ट्वीट को यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है।’

जायसवाल के लिए खास रहा था आईपीएल 2023

जायसवाल ने अब तक केवल 15 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। वहीं गायकवाड़ ने 27 मैचों में हिस्सा लिया है। यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2023 में काफी सफल रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए शतक भी लगाया था। वहीं गायकवाड़ ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई तूफानी पारियां खेली थी। मुकुंद का मानना है कि इन खिलाड़ियों का चयन उनके घरेलू क्रिकेट की तर्ज पर नहीं बल्कि आईपीएल की तर्ज पर हुआ है। साथ ही घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।