INDIA vs WEST INDIES 3RD T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टी20 आज यानी 20 फरवरी 2022 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। भारत ने 17 रनों से यह मैच जीतकर वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। इसी के साथ भारतीय टीम टी20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गई।

इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव के 31 गेंदों पर 65 और वेंकटेश अय्यर की 19 गेंदों पर 35 रन की बदौलत 5 विकेट पर 184 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। वेंकटेश अय्यर ने बल्लेबाजी के बाद अच्छी गेंदबाजी करते हुए भी दो विकेट अपने नाम किए।

हर्षल पटेल सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दूसरे ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए चोटिल दीपक चाहर ने वेस्टइंडीज को दो शुरुआती झटके दिए थे। आज के मैच में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने भी दो विकेट लिए और मैच को आखिरी ओवर फेंक कर खत्म किया।

Koo App

Up above ball goes so high We’ve found a diamond in the SKY! PS: Phenomenal batting by Venkatesh Iyer too ?? #INDvWI

View attached media content

– Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) 20 Feb 2022

कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पाई। टी20 सीरीज से पहले उसने वनडे सीरीज भी 0-3 से गंवाई थी। वहीं रोहित शर्मा की अगुआई में यह भारत का 25वां टी20 मैच था जिसमें से भारत को 21वीं जीत मिली है।

Match Ended

West Indies in India, 3 T20I Series, 2022

India 
184/5 (20.0)

vs

West Indies  
167/9 (20.0)

Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India beat West Indies by 17 runs

Live Updates

India vs West Indies: टी20 सीरीज में भी भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी शिकस्त दे दी है, पूरे दौरे पर मेहमान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई।

23:12 (IST) 20 Feb 2022
वनडे के बाद टी20 में भी वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप

भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हराकर टी20 सीरीज में 3-0 से अपने नाम कर ली है। इससे पहले वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने मेहमानों का सूपड़ा साफ किया था। इस तरह पूरे दौरे पर कीरोन पोलार्ड की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। भारत की यह लगातार 9वीं टी20 जीत है।

22:45 (IST) 20 Feb 2022
हर्षल पटेल ने झटके तीन विकेट

19वें ओवर में हर्षल पटेल ने रोमारियो शेफर्ड को 29 रनों पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस पारी में यह उनका तीसरा विकेट था। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और तीन विकेट झटके।

22:33 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI: निकोलस पूरन 61 पर आउट, भारत को मिला 7वां विकेट

धीरे-धीरे वेस्टइंडीज की तरफ मैच मोड़ रहे निकोलस पूरन को शार्दुल ठाकुर ने 61 रनों पर आउट कर दिया है। वेस्टइंडीज को 147 रनों पर सातवां झटका लगा। जीत के लिए मेहमान टीम को 185 रनों की जरूरत है। रोमारियो शेफर्ड 23 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं।

22:08 (IST) 20 Feb 2022
हर्षल ने चेज को किया बोल्ड, 100 रन पर 6 कैरेबियाई खिलाड़ी आउट

हर्षल पटेल ने पारी का दूसरा विकेट लेते हुए रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड कर दिया है। 100 रन पर मेहमान टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे। मेहमान टीम को जीत के लिए 185 रनों की जरूरत है।

21:59 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI: आधी कैरेबियाई टीम आउट, अय्यर ने झटका दूसरा विकेट

5 ओवर में 60 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज ने 10.2 ओवर में 87 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने बैक टू बैक ओवर में दो विकेट लिए। इससे पहले शुरुआत में बैक टू बैक ओवर में दीपक चाहर ने भारत को एक सफलता दिलाई थी। बीच में खतरनाक दिख रहे रॉवमेन पॉवेल को हर्षल पटेल ने वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

21:46 (IST) 20 Feb 2022
पोलार्ड आउट, भारत को मिला चौथा विकेट

कीरोन पोलार्ड को वेंकटेश अय्यर ने आउट कर भारत को चौथी सफलता दिला दी है। मेहमान कप्तान 5 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज ने 82 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। जीत के लिए कैरेबियाई टीम को 185 रनों की जरूरत है।

21:37 (IST) 20 Feb 2022
हर्षल पटेल ने पॉवेल को वापस भेजा पेवलियन

हर्षल पटेल ने खतरनाक दिख रहे रॉवमेन पॉवेल को 25 रन पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लेकर तोड़ा। इससे पहले दीपक चाहर ने शुरुआती दो विकेट झटके थे।

21:16 (IST) 20 Feb 2022
भारत के लिए बुरी खबर, दीपक चाहर चोट के चलते लौटे पवेलियन

दीपक चाहर ने भारत को दो सफलताएं दिलाईं और तीसरे ओवर में विकेट लेने के बाद वह तकलीफ में दिखे। इसके बाद उन्हें वापस पवेलियन भी लौटना पड़ा। इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने आखिरी गेंद फेंककर उनका ओवर पूरा किया। पहले टी20 में भी उनकी उंगलियों में चोट लगी थी।

21:11 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI: होप 8 रन पर आउट, चाहर ने झटका दूसरा विकेट

दीपक चाहर ने पहले ओवर के बाद तीसरे ओवर में भी विकेट झटक कर एक के बाद एक वेस्टइंडीज को दो झटके दिए हैं। उन्होंने पहले काइल मेयर्स को 6 रन पर और उसके बाद शाय होप को 8 रन पर आउट कर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत ने पहले खेलते हुए 184 रन बनाए थे और क्लीन स्वीप से बचने के लिए मेहमानों को 185 रनों की जरूरत है।

20:59 (IST) 20 Feb 2022
भारत को मिला पहला विकेट, चाहर ने मेयर्स को किया आउट

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पहले ओवर में ही झटका लगा है। दीपक चाहर ने काइल मेयर्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है। मेयर्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

20:46 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI: विंडीज को मिला 185 का लक्ष्य, SKY ने खेली 65 रनों की पारी

भारत ने बीच में पारी लड़खड़ाने के बाद सूर्यकुमार यादव के ताबड़तोड़ 65 और वेंकटेश अय्यर के 35 रनों की बदौलत विंडीज को 185 रनों का लक्ष्य दिया है। मेजबानों ने 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए। सूर्यकुमार ने 31 गेदों की ताबड़तोड़ पारी में एक चौका और 7 छक्के जड़े। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 25 और इशान किशन ने 34 रनों की पारी खेली थी। कप्तान रोहित शर्मा आज चौथे नंबर पर उतरे थे और महज 7 रन बना पाए।

20:24 (IST) 20 Feb 2022
सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर की अच्छी बल्लेबाजी

बीच में लड़खड़ाने के बाद सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। 17 ओवर में भारत का स्कोर 130 पार पहुंच गया है। दोनों ने ही तेज बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को कुछ हद तक संभाल लिया है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए थे और 15 गेंदों पर महज 7 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए थे।

20:03 (IST) 20 Feb 2022
रोहित शर्मा आउट, भारत को लगा चौथा झटका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें डॉमिनिक ड्रेक्स ने क्लीन बोल्ड किया है। भारत को 93 रनों पर चौथा झटका लगा है। इससे पहले इशान किशन 34, श्रेयस अय्यर 25 और ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं।

19:44 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI 3rd T20: किशन हुए बोल्ड, भारत का तीसरा विकेट गिरा

इशान किशन 31 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें रोस्टन चेज ने क्लीन बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया। भारत ने 66 रनों पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। इससे पहले पिछले ओवर में ही श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर हेडन वाल्श का शिकार बने थे। ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए थे।

19:40 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI: भारत का दूसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर लौटे पवेलियन

भारत को श्रेयस अय्यर के रूप में दूसरा झटका लगा है। हेडन वाल्श ने उन्हें 25 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेजा। दूसरे विकेट के लिए श्रेयस और इशान किशन ने 53 रनों की अच्छी साझेदारी की। आज ओपनिंग पर उतरे ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। अब दो विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा क्रीज पर उतरे हैं।

19:29 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI: पॉवरप्ले खत्म, भारत ने खोया गायकवाड़ का विकेट

भारत ने पहले पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 43 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ को 4 रन पर जेसन होल्डर ने वापस पवेलियन भेजा। इशान किशन और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार बाउंड्री लगा रहे हैं।

19:19 (IST) 20 Feb 2022
इशान किशन ने जड़े एक ओवर में तीन चौके

तीसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद इशान किशन ने रोमारियो शेफर्ड के ओवर में तीन चौके जड़ दिए। इशान किशन ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत की थी। पंत की गैरमौजूदगी में आज वह बतौर विकेटकीपर मैदान पर उतरे हैं।

19:13 (IST) 20 Feb 2022
ऋतुराज गायकवाड़ आउट, भारत का पहला विकेट गिरा

भारत को तीसरे ओवर में पहला झटका लग गया है। आज के मैच में टीम में शामिल ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ फेल हो गए और महज 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्हें जेसन होल्डर ने आउट कर भारत का पहला विकेट अपने नाम किया। आज के मुकाबले में गायकवाड़ और इशान किशन ने पारी की शुरुआत की थी।

19:08 (IST) 20 Feb 2022
गायकवाड़ और किशन ने चौके से खोला खाता

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की नई जोड़ी मैदान पर ओपनिंग करने उतरी। दोनों खिलाड़ियों ने चौके से अपना खाता खोला। आज विराट कोहली, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। आवेश खान को आज डेब्यू करने का मौका मिला है।

18:43 (IST) 20 Feb 2022
यह है वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, शाय होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डॉमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वाल्श।

18:42 (IST) 20 Feb 2022
यह है भारत की प्लेइंग 11

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

18:37 (IST) 20 Feb 2022
वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम आज के मुकाबले में फिर से पहले बल्लेबाजी करती दिखेगी और मेहमान लक्ष्य का पीछा करेंगे। भारत तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है और सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है।

18:35 (IST) 20 Feb 2022
ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन करेंगे ओपनिंग

टॉस के वक्त भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफतौर पर कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। इस मैच में भारत के लिए चार बदलाव हुए हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। गायकवाड़ के साथ शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। आवेश खान को आज इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है।

18:30 (IST) 20 Feb 2022
आवेश खान को भुवी ने दी इंटरनेशनल कैप

आवेश खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 के लिए डेब्यू का मौका मिला है। उन्हें टॉस से पहले भुवनेश्वर कुमार ने इंटरनेशनल कैप दी है। आवेश खान को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा 10 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।

17:04 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI 3rd T20: मध्यक्रम में खेलेंगे इशान किशन?

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के लिए ऋषभ पंत और विराट कोहली को बायो-बबल ब्रेक दिया गया है। ऐसे में अंतिम टी20 में इशान किशन का बतौर विकेटकीपर खेलना तय माना जा रहा है। वहीं पिछले दो मुकाबलों में ओपनिंग करने वाले किशन आखिरी मुकाबले में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। पहले दोनों टी20 में वह खास कमाल नहीं कर पाए हैं ऐसे में आज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार बन सकते हैं।

16:23 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI 3rd T20: आवेश खान को मिल सकती है इंटरनेशनल कैप

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए 10 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर बिके आवेश खान को आखिरी टी20 में इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के दौरों पर वह टीम के साथ रहे हैं लेकिन उन्हें अभी टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार है।

16:00 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI 3rd T20 Live Score: रोहित शर्मा क्या सिराज को देंगे मौका?

रोहित गेंदबाजी संयोजन में बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज को मौका देते हैं या नहीं, यह देखना भी रोचक होगा। डेब्यू की बाट जोह रहे आवेश खान भी एक विकल्प हैं। आवेश आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ी बने थे। उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा।

15:40 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI 3rd T20 Live Score: भुवी-हर्षल से फिर होगी टीम इंडिया को उम्मीदें

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत ने अब तक भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को उतारा है। दोनों ने अब तक नतीजे दिए हैं। विशेषकर दूसरे मैच में भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में मैच का रुख बदला और फिर आखिरी ओवर में हर्षल ने 25 रन का बचाव किया।

15:11 (IST) 20 Feb 2022
IND vs WI 3rd T20 Live Score: विराट कोहली की जगह लेंगे श्रेयस अय्यर

मध्यक्रम में श्रेयस कोहली की जगह लेंगे। आईपीएल नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी अय्यर का आखिरी टी20 में चुना जाना लगभग तय है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दीपक हुड्डा ने प्रभावित किया था। अब देखना होगा कि बड़े शॉट खेलने में सक्षम इस आलराउंडर को टी20 में आजमाया जाता है या नहीं।

भारतीय टीम अब लगातार 9 टी20 मैच जीत चुकी है। वैसे लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। उसने 2018-19 में लगातार 12 मैच जीते थे। अफगानिस्तान 2016-17 में लगातार 11 मैच जीत चुका था। इंग्लैंड और आयरलैंड की टीमें भी लगातार 8-8 टी20 इंटरनेशनल मैच जीत चुकी हैं। भारतीय टीम ने अब तक 4 बार लगातार 7-7 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। इस बार उसने लगातार 9 टी20 इंटरनेशल मैच जीते हैं। तीसरे टी20 में भी वेस्टइंडीज को हराकर भारत ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पाकिस्तान ने 2018 में लगातार 9 टी20 मैच जीते थे।