India vs West Indies 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। आखिरी वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 96 रनों से हराकर पहली बार उनके खिलाफ क्लीन स्वीप किया है। साथ ही 5 साल बाद भारत ने वनडे इंटरनेशनल में किसी भी टीम का क्लीन स्वीप किया है।
आज के मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे 80 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर। उनके अलावा दीपक चाहर ने पहले बल्ले से 38 रन बनाए और उसके बाद दो विकेट भी अपने नाम किया। वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 265 रन बनाए थे।
आज के मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारतीय टीम आज 4 बदलाव के साथ उतरी थी। अय्यर के अलावा ऋषभ पंत ने भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। वाशिंगटन सुंदर ने अंत में महत्वपूर्ण 33 रन बनाकर भारत का स्कोर 260 पार पहुंचाया था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सबसे पहली वनडे सीरीज 1983 में खेली गई थी। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 21 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ 3 बार क्लीन स्वीप कर चुकी थी। ऐसे में 39 साल बाद रोहित शर्मा ने यह इंतजार खत्म किया और भारत ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया।
West Indies in India, 3 ODI Series, 2022
India
265 (50.0)
West Indies
169 (37.1)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat West Indies by 96 runs
IND vs WI 3rd ODI: रोहित शर्मा ने खत्म किया 39 साल का इंतजार, भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज का किया क्लीन स्वीप।
भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। तीसरे वनडे में भारत ने 96 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भी प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए और सीरीज में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने 9वें विकेट के लिए 47 रन जोड़कर विंडीज को एक शर्मनाक हार से बचा लिया है। सिराज ने अपना तीसरा विकेट लेते हुए वाल्श को आउट किया। विंडीज अभी जीत से 97 रन दूर है और भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए बस एक विकेट की जरूरत है।
18 गेंदों पर 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद ओडियन स्मिथ वापस पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद सिराज ने इस पारी में अपना दूसरा विकेट हासिल किया। भारत जीत से अब दो विकेट दूर है। वहीं 122 रनों पर 8वां विकेट गंवाने वाली वेस्टइंडीज को जीत के लिए 144 रनों की जरूरत है।
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। कुलदीप यादव ने अपना दूसरा विकेट लिया। भारत क्लीन स्वीप करने से अब बस 3 विकेट दूर है। वेस्टइंडीज की पारी इस समय मुश्किल में है और 82 रनों पर ही 7 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए हैं।
वेस्टइंडीज ने 77 रनों पर फैबियन एलन के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया। लंबे समय बाद टीम में लौटे कुलदीप यादव को अपनी पहली सफलता मिली। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेहमान टीम की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी में अपना दूसरा विकेट लेते हुए जेसन होल्डर को भी वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। 76 रनों पर आधी मेहमान टीम पवेलियन लौट गई। इससे पहले उन्होंने डैरेन ब्रावो को भी आउट किया था।
प्रसिद्ध कृष्णा ने डैरेन ब्रावो को 20 रनों पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। 266 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही वेस्टइंडीज ने 68 रनों पर अपना चौथा विकेट गंवाया। इससे पहले दीपक चाहर को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली थी। कप्तान निकोलस पूरन का साथ देने अब जेसन होल्डर मैदान पर उतरे हैं।
मेहमान टीम की शुरुआत एक बार फिर से डगमगा गई है। बैक टू बैक दो ओवर में टीम को तीन झटके लगे हैं। चौथे ओवर में सिराज ने होप को चलता किया था और अब 5वें ओवर में दीपक चाहर ने पहले ब्रेंडन किंग (14) और फिर ब्रुक्स (0) को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। 25 रन पर विंडीज ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। 266 रन उन्हें बनाने होंगे क्लीन स्वीप से बचने के लिए।
266 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने बड़ा झटका। सिराज ने शाइ होप को 5 रन पर पगबाधा आउट किया। मेहमान टीम को 19 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। अब ब्रेंडन किंग का साथ देने डैरेन ब्रावो क्रीज पर आए हैं।
दीपक चाहर ने भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पहला ओवर फेंका। भारत ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य दिया। मेहमान टीम के लिए ब्रेंडन किंग और शाइ होप मैदान पर उतरे। आज शार्दुल ठाकुर की जगह चाहर को टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 38 रनों का महत्वपूर्ण योगदान अपने बल्ले से भी दिया था।
भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए पूरे 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 265 रन बनाए। मेहमान टीम को क्लीन स्वीप से बचने के लिए 266 रनों का लक्ष्य मिला। श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत 56, दीपक चाहर 38 और वाशिंगटन सुंदर ने 33 रनों का अहम योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने 2-2 विकेट झटके। ओडियन स्मिथ और फैबियन एलन को भी एक-एक सफलता मिली।
250 रन के स्कोर पर भारत को जेसन होल्डर ने 8वां झटका दिया है। उन्होंने इस पारी में अपना दूसरा विकेट लेकर कुलदीप यादव को 5 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा हेडन वाल्श और अल्जारी जोसेफ ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं फैबियन एलन और ओडियन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला है।
दीपक चाहर ने 38 गेंदों पर 38 अहम रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 250 करीब पहुंचाया। उन्हें जेसन होल्डर ने 46वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया और भारत को 7वां झटका दिया। भारत ने 240 रनों पर अपना यह विकेट गंवाया। वाशिंगटन सुंदर का साथ देने के लिए अब कुलदीप यादव क्रीज पर आए हैं।
भारतीय पारी एक बार फिर से डगमगा गई है। 152 रनों पर तीन विकेट के बाद अगले 35 रनों में टीम ने 3 विकेट गंवा दिए। पहले सेट बल्लेबाज ऋषभ पंत 56 उसके बाद सूर्यकुमार यादव 6 और फिर दूसरे सेट बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आज के मैच में वेस्टइंडीज द्वारा खिलाए गए हेडन वाल्श ने दो अहम सफलताएं अपने नाम कीं।
भारतीय टीम को 164 रनों पर सूर्य कुमार यादव के रूप में 5वां झटका लगा है। फैबियन एलन ने उन्हें 6 रनों पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। श्रेयस अय्यर 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं उनका साथ देने के लिए अब वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर आए हैं। इससे पहले चौथे विकेट के लिए अय्यर और पंत ने 110 रन जोड़े थे।
हेडन वाल्श ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 110 रनों की साझेदारी को तोड़ दिया है। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर की 54 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी का अंत किया। भारत ने 42 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद पंत और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला। भारत का स्कोर 30 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन है।
श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर की 9वीं फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में लगाई है। 42 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद अहम मौके से उन्होंने ऋषभ पंत के साथ भारतीय पारी को संभाला। वहीं पंत ने भी अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किल स्थिती से बाहर निकाला। भारत ने 29 ओवर के बाद तीन विकेट पर 146 रन बना लिए हैं।
श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 42 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद कुछ हद तक भारतीय पारी को संभाल लिया है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 21 ओवर तक 52 रन जोड़ लिया है। वहीं भारत का स्कोर 21 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन है। पंत 27 और अय्यर 33 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं।
भारतीय टीम ने 13.1 ओवर में 54 रन 3 विकेट गंवाकर बना लिए हैं। 42 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अब श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत से टीम की उम्मीदें टिकी हैं। इससे पहले रोहित शर्मा (5), शिखर धवन (10) और विराट कोहली (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए थे। अल्जारी जोसेफ ने दो और ओडियन स्मिथ ने एक विकेट अपने नाम किया।
भारतीय टीम ने 42 रनों पर अपना तीसरा विकेट शिखर धवन के रूप में गंवा दिया। ओडियन स्मिथ ने मेजबानों को ये झटका दिया। इससे पहले अल्जारी जोसेफ ने एक ही ओवर में भारत को 16 रनों पर दो झटके दिए थे। भारत ने पिछले मैच में भी 43 रनों पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।
भारतीय पारी चौथे ओवर में एकदम डगमगाती नजर आई। अल्जारी जोसेफ ने डबल विकेट मेडन ओवर फेंक टीम इंडिया को मुश्किल में डाल दिया। पहले कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए उसके बाद दूसरी गेंद पर ही विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 16 रनों पर टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिया है। शिखर धवन अभी खाता नहीं खोल पाए हैं और श्रेयस अय्यर उनका साथ देने क्रीज पर आए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पारी के चौथे ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए हैं। अल्जारी जोसेफ ने उनको वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय टीम ने 16 रनों पर अपना पहला विकेट गंवाया। शिखर धवन अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं।
शिखर धवन की आज भारतीय टीम में वापसी हुई है और रोहित शर्मा के साथ वह पारी की शुरुआत करने उतरे हैं। भारतीय पारी शुरू हो चुकी है और पहली गेंद पर ही रोहित ने चौका लगाया और दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज ने अपना रिव्यू खराब कर दिया। रोहित शर्मा ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, हेडन वाल्श, फैबियन एलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और केमार रोच।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ले लिया है। आज रोहित शर्मा ने टीम में चार बदलाव किए हैं। केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को आज टीम से बाहर किया है। वहीं शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है। भारत की निगाहें आज क्लीन स्वीप करने पर होंगी। भारत 2-0 की अजेय बढ़त पहले ही ले चुका है।
इस बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर आई। ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उनका क्वारंटीन पीरियड भी पूरा गया। दो फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी शिखर धवन, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रिजर्व सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कोरोना हो गया था।
तीन मैच की वनडे सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज आखिरी मुकाबले में अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले दोनों मुकाबलों में टीम खेल के हर एक विभाग में बिखरी-बिखरी दिखी है।
सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया अंतिम मैच में बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को आजमा सकती है। कोरोना की जंग जीत चुके शिखर धवन का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं यह देखना भी दिलचस्प होगा।
इस मैच में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार छठी जीत हासिल की है। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 वनडे मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली और सभी ने भारत ने जीत हासिल की थी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने पहली बार क्लीन स्वीप भी किया है। वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद अब टीम की नजरें होंगी टी20 सीरीज पर। टी20 सीरीज में भी तीन मैच खेले जाएंगे जो कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में आयोजित होंगे। यह मुकाबले 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। इस मैच में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई थी। वहीं केएल राहुल, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को आज बाहर बैठना पड़ा था। वेस्टइंडीज की बात करें तो आज भी टीम की कमान निकोलस पूरन संभाल रहे थे और कीरोन पोलार्ड आज भी टीम से बाहर थे। साथ ही अकील हुसैन की जगह आज हेडन वाल्श को खिलाया गया था।