India vs West Indies 3rd ODI: शुभमन गिल बारिश के कारण सिर्फ दो रन से करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से वंचित रह गए, लेकिन उनके नाबाद 98 रन और फिर गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन स्थित क्वींस पार्क ओवल में भारतीय समयानुसार 28 जुलाई 2022 की अलसुबह 3 बजकर 7 मिनट खत्म हुए मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए।
भारत की पारी के 24 ओवर पूरे होने के बाद बारिश के कारण मैच रुका। मुकाबले को 40 ओवर का किया गया। दूसरी बार, भारतीय पारी के 36 ओवर पूरे होने के बाद बारिश आई। मेहमान टीम की पारी को यहीं तीन विकेट पर 225 रन के स्कोर पर समाप्त कर दिया गया। वेस्टइंडीज को इसके बाद डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य मिला। वेस्टइंडीज 26 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई।
वेस्टइंडीज की टीम युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट), मोहम्मद सिराज (14 रन पर दो विकेट) और शार्दुल ठाकुर (17 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई। इससे पहले शुभमन गिल ने 98 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान शिखर धवन (58) के साथ पहले विकेट के लिए 113, जबकि श्रेयस अय्यर (44) के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की।
वेस्टइंडीज ने अपने अंतिम 5 विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवाए। टीम की ओर से ब्रैंडन किंग (42) और कप्तान निकोलस पूरन (42) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उसके चार बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली पांच में से चार द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाएं 0-3 से गंवाई हैं। इस दौरान दो बार भारत जबकि एक बार पाकिस्तान और बांग्लादेश ने उसका सूपड़ा साफ किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही काइल मायर्स (00) और शमाराह ब्रूक्स (00) के विकेट गंवा दिए। उस समय टीम का खाता भी नहीं खुला था।
मोहम्मद सिराज ने मायर्स को अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड करने के बाद तीसरी गेंद पर ब्रूक्स को पगबाधा किया। ब्रैंडन किंग ने 5वें ओवर में अक्षर पटेल पर छक्के के साथ पारी की पहली बाउंड्री लगाई, जबकि सलामी बल्लेबाज शाई होप ने भी सिराज की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।
शाई होप हालांकि 33 गेंद में 22 रन बनाने के बाद चहल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में चूक गए और विकेटकीपर संजू सैमसन ने उन्हें स्टंप कर दिया। पूरन एक रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब सिराज ने उनका कैच टपका दिया। किंग ने प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार तीन चौकों के साथ दबाव कम करने का प्रयास किया लेकिन अक्षर की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए।
ब्रैंडन किंग ने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का मारा। इसके बाद निकोलस पूरन ने मोर्चा संभालते हुए दीपक हुड्डा की गेंदों पर लगातार चौका और छक्का मारा। वेस्टइंडीज के रनों का शतक 18वें ओवर में पूरा हुआ।
कीसी कार्टी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। वह 17 गेंद में पांच रन बनाने के बाद ठाकुर की गेंद को विकेटों पर खेल गए। पूरन भी इसके बाद कृष्णा की गेंद पर मिड-ऑन पर धवन को कैच दे बैठे। इससे वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
निकोलस पूरन ने 32 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। शार्दुल ठाकुर ने अगले ओवर में अकील हुसैन (01) को मिड-ऑन पर धवन के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया।
युजवेंद्र चहल ने कीमो पॉल को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा और फिर हेडन वाल्श जूनियर (10) को भी स्लिप में धवन के हाथों कैच कराया। चहल ने जेडन सील्स (00) को गिल के हाथों कैच कराके भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और गिल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। धवन ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला जबकि गिल ने जेडन सील्स पर चौके के साथ अपनी पारी की शुरुआत की।
दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत में सतर्कता दिखाई और 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। गिल ने हेडन वाल्श (57 रन पर दो विकेट) पर पारी का पहला छक्का जड़ा जबकि धवन ने भी इस स्पिनर पर चौका मारा।
उन्होंने कीमो पॉल की गेंद पर दो रन के साथ 62 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। भारत के रनों का शतक 20वें ओवर में पूरा हुआ। गिल और धवन की श्रृंखला में यह दूसरी शतकीय साझेदारी थी। गिल ने भी सील्स की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
धवन हालांकि हेडन वाल्श की गुगली पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा बैठे और मिड विकेट पर वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में सात चौके जड़े। शिखर धवन इस पारी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 22वें बल्लेबाज भी बने।
मैच दोबारा शुरू होने पर गिल और अय्यर ने वाल्श के पहले ओवर में ही छक्के जड़ दिए। गिल ने सील्स पर लगातार दो चौके मारे जबकि अय्यर ने होल्डर और अकील हुसैन (43 रन पर एक विकेट) की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
अय्यर हालांकि हुसैन की गेंद पर लांग-ऑन पर पॉल को कैच देकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। सूर्यकुमार यादव छह गेंद में आठ रन बनाने के बाद वाल्श का दूसरा शिकार बने।
इसके कुछ देर बाद दोबारा बारिश आ गई और भारतीय पारी को वहीं समाप्त करना पड़ा। इससे पहले भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। धवन ने आवेश की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया। वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।
India in West Indies, 3 ODI Series, 2022
West Indies
137 (26.0)
India
225/3 (36.0)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat West Indies by 119 runs (D/L method)
IND vs WI 3rd ODI Live: भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में बना चुकी है विश्व रिकॉर्ड
शिखर धवन ने अपनी कप्तानी में पहली बार क्लीन स्वीप किया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम तीसरा वनडे 119 रन से जीत गई। पहले दो विकेट सिराज और और आखिरी चहल ने चटकाए। हालांकि, किसी के लिए अगर यह मैच यादगार होते होते रह गया तो वह शुभमन गिल थे। गिल केवल 4 रन से अपने पहले वनडे शतक से चूक गए। जनाब आउट नहीं हुए थे, लेकिन यह तो मौसम था जिसने उस पारी को पूरा नहीं होने दिया।
भारतीय टीम सीरीज में 2-0 आगे है। उसकी नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप करने की होगी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में अब तक एक बार भी क्लीन स्वीप नहीं किया है। वहीं, निकोलस पूरन की अगुआई वाली वेस्टइंडीज का लक्ष्य एकदिवसीय मुकाबलों में अपनी हार का क्रम तोड़ना होगा, क्योंकि इससे पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
यहां तो मैच शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच में मोईन अली ने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने केवल 16 गेंद में पचासा लगाया है। मोईन अली ने लियाम लिविंगस्टन का रिकॉर्ड तोड़ा है। लियाम लिविंगस्टोन ने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 17 गेंद में अर्धशतक लगाया था।
बारिश के कारण जितनी देर मैच रुकेगा, उसी हिसाब से ओवर कम होंगे। ताजा मामले में हर 4 मिनट का खेल बर्बाद होने पर एक ओवर का खेल होगा। भारतीय समयानुसार रात 12 बजकर 12 मिनट पर बारिश शुरू हुई थी। ऐसे मेंं यदि अगले 32 मिनट यानी 12 बजकर 44 मिनट तक खेल शुरू नहीं हुआ तो वेस्टइंडीज को 36 ओवर में 263 रन का लक्ष्य मिलेगा।
शुभमन गिल बहुत निराश हैं, और यह सही भी है। उनके लिए शतक बनाने का स्पष्ट रूप से यह उचित समय था। बारिश के बाद वह मैदान से बाहर निकलने वाले आखिरी व्यक्ति हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें जबरदस्ती घसीट कर बाहर ले जाया जा रहा है।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि यदि बारिश रुकने के बाद सीधा वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी आ जाती है तो उसे 36 ओवर में 263 रन का लक्ष्य मिलेगा। जिस समय दोबारा बारिश शुरू हुई थी, उस समय भारत का स्कोर 36 ओवर में 3 विकेट पर 225 रन था। ऐसे में वेस्टइंडीज को कोई बहुत घाटा होते नहीं दिख रहा है।
बारिश के बाद 12 ओवर का खेल हुआ था कि फिर बादल बरसने लगे। दोबारा बारिश जब आई तब शुभमन गिल 98 रन बनाकर क्रीज पर थे। वह अपने पहले एकदिवसीय शतक से सिर्फ 2 रन दूर थे। अब देखना यह है कि बारिश रुकने के बाद क्या ओवर फिर कम किए जाते हैं। यदि ओवर कम किए गए और सीधे वेस्टइंडीज की बैटिंग आ गई तो फिर शुभमन गिल को शतक से वंचित रहना पड़ सकता है।
भारत के पास डीएलएस पद्धति के तहत संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम के खिलाफ प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर हासिल करने की कोशिश करने के लिए 16 और ओवर हैं। हर गेंदबाज 8-8 ओवर फेंक सकता है।
बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू हो चुका है। बारिश के कारण इसे 40-40 ओवर का करना पड़ा।
बारिश थम गई है। कवर्स हटाए जा रहे हैं। इसके बाद अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे। उसके बाद बताएंगे कि मैच कितनी देर में शुरू हो सकता है। अभी ओवर कम किए जाने की कोई आशंका नहीं दिख रही है।
भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 47 मिनट पर त्रिनिदाद के मैदान पर हल्की बरसात शुरू हो गई और खिलाड़ियों को पवेलियन लौटना पड़ा।जिस समय खेल रुका उस समय भारत का स्कोर 24 ओवर में एक विकेट पर 115 रन था। शुभमन गिल के 65 गेंद में 51 रन थे। श्रेयस अय्यर ने 6 गेंद में 2 रन बनाए थे।
शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना दूसरा एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पहला झटका लगा, क्योंकि शिखर धवन हेडन वाल्श का शिकार हो गए। धवन को निकोलस पूरन ने मिडविकेट पर लपका। धवन 7 चौके की मदद से 74 गेंद में 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं।
शिखर धवन ने 18वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका वनडे इंटरनेशनल में यह 37वां अर्धशतक है। हेडन वाल्श 19वां ओवर लेकर आए। उनके ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल ने चौका लगाया। गिल भी अर्धशतक की राह पर हैं। उन्नीस ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 96 रन है। शिखर धवन के 66 गेंद में 52 रन हैं। शुभमन गिल ने 49 गेंद में 41 रन बनाए हैं।
पंद्रह ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 76 रन है। शिखर धवन के 51 गेंद में 40 रन हैं। शुभमन गिल ने 40 गेंद में 33 रन बनाए हैं। कीमो पॉल के अलावा अकील हुसैन ने भी अब तक बहुत शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने अब तक 3 ओवर में सिर्फ 6 रन ही दिए हैं।
दस ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 45 रन है। शिखर धवन के 32 गेंद में 22 रन हैं। शुभमन गिल ने 28 गेंद में इतने ही रन बनाए हैं। कीमो पॉल शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 3 ओवर में सिर्फ 13 रन ही दिए हैं। उन्होंने 10वें ओवर में 7 रन दिए।
पांच ओवर का खेल हो चुका है। भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 17 रन है। शिखर धवन के 19 गेंद में 9 और शुभमन गिल के 11 गेंद में 8 रन हैं। कीमो पॉल ने पांचवें ओवर में सिर्फ एक रन दिया।
शिखर धवन और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर पहला ओवर लेकर आए। धवन ने उनकी तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम का खाता खोला। हालांकि, अगली तीन गेंद में वह एक भी रन नहीं बना पाए। दूसरा ओवर जेडन सील्स लेकर आए। शुभमन गिल ने भी उनकी तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन है।
शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स।
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।
रविंद्र जडेजा को इस सीरीज के लिए शिखर धवन के साथ उप कप्तान बनाया गया था। वह ऑलराउंडर के रूप में पहली पसंद थे, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। यह भी सुनिश्चित नहीं है कि जडेजा तीसरे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। यदि धवन बाएं हाथ के दो स्पिनरों को उतारने की योजना बनाते हैं तो फिर युजवेंद्र चहल को बाहर बैठना पड़ सकता है।
शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शरमाह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श।
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर/अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
IND vs WI 3rd ODI Live: भारत ने रविवार 24 जुलाई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वीं सीरीज जीतकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ इस मैच में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं, लेकिन वह जीत की लय बरकरार रखने के लिए टीम संतुलन बनाए रखने पर जोर देंगे। बल्लेबाजी विभाग में शुभमन गिल पर ऋतुराज गायकवाड़ को प्राथमिकता मिलने की संभावना नहीं है। शुभमन गिल ने पिछले दो मैचों में 64 और 43 रन की दो उपयोगी पारियां खेली थीं। ऋतुराज गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी सीरीज में खेलने का मौका मिला था। तब वह तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए थे।