कोच्चि। मार्लन सैमुअल्स के आक्रामक नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से वेस्ट इंडीज ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को भारत को 124 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 ओवर में 197 रन पर ढेर हो गई जिससे मेहमान टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। सैमुअल्स ने गेंदबाजी में भी जौहर दिखाते हुए दस रन देकर दो विकेट चटकाए। सैमुअल्स को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। सैमुअल्स के अलावा कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 28 जबकि रवि रामपाल ने 48 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।
वेस्ट इंडीज ने सैमुअल्स के शतक और दिनेश रामदीन के साथ चौथे विकेट की उनकी 165 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 321 रन बनाए थे जो यहां नेहरू स्टेडियम पर किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर है। सैमुअल्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बराबरी करते हुए 116 गेंद में 11 चौके और चार छक्के जड़े। शृंंखला से पहले भारत ए के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच हारने वाले वेस्ट इंडीज ने अंतिम 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बटोरे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे धवन और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़कर भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई। रहाणे ने जिरोम टेलर के दो ओवर में चार चौके मारे लेकिन धवन के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ दो रन बनाने के बाद टेलर की गेंद पर स्लिप में डेरेन सैमी को कैच दे बैठे। अंबाती रायुडू भी अधिक देर नहीं टिक सके और 13 रन बनाने के बाद आंद्रे रसेल की गेंद पर मिड आन पर सुलेमान बेन द्वारा लपके गए।
ड्वेन ब्रावो ने इसके बाद चैंपियन्स लीग टी20 के दौरान बेहतरीन फार्म में चल रहे सुरेश रैना को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर चार विकेट पर 83 रन किया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 21 गेंद में महज आठ रन बनाने के बाद डेरेन सैमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए। सलामी बल्लेबाज धवन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। धवन ने रामपाल को काफी सहजता के साथ खेला और उनके शुरुआती ओवरों में तीन चौके मारे।
धवन भी हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक देर नहीं टिक पाए और कामचलाऊ गेंदबाज सैमुअल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 92 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में नौ चौके मारे। सैमुअल्स ने इसके बाद भुवनेश्वर कुमार को सैमी के हाथों कैच कराया जबकि ड्वेन ब्रावो ने अमित मिश्रा को एलबीडब्लू आउट करके भारत को आठवां झटका दिया। रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने अंतिम विकेट के लिए 42 रन जोड़कर भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी हार से बचाया। रामपाल ने शमी को बोल्ड करके वेस्ट इंडीज को जीत दिलाई।
इससे पहले भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ड्वेन स्मिथ और ड्वेन ब्रावो ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। स्मिथ ने भुवनेश्वर की दूसरी ही गेंद को चार रन के लिए भेजा जबकि ड्वेन ब्रावो ने मोहित शर्मा पर दो चौके मारे। ड्वेन ब्रावो ने शमी पर भी दो चौके जड़े लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पहली स्लिप में धवन को आसान कैच दे बैठे। स्मिथ ने इसके बाद तेवर दिखाते हुए मोहित पर लगातार दो चौके मारे जबकि रविंद्र जडेजा का स्वागत छक्के के साथ किया। स्मिथ ने पारी के 18वें ओवर में जडेजा पर एक और छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 45 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे।
डेरेन ब्रावो ने भी आक्रामक होने की कोशिश की। उन्होंने अमित मिश्रा पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को भी उठाकर खेलने की कोशिश में लांग आफ बाउंड्री पर धवन को कैच थमा गए जिससे वेस्ट इंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 120 रन हो गया। सैमुअल्स और रामदीन ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने शुरुआत में स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंदों को बाउंड्री के दर्शन भी कराए। सैमुअल्स ने मिश्रा पर लगातार दो छक्के मारे जबकि सुरेश रैना की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
स्कोर बोर्ड
वेस्ट इंडीज: ड्वेन स्मिथ बो जडेजा 46, ड्वेन ब्रावो का धवन बो शमी 17, डेरेन ब्रावो का धवन बो मिश्रा 28, मार्लन सैमुअल्स नाटआउट 126, दिनेश रामदीन का जडेजा बो शमी 61, कीरोन पोलार्ड बो शमी 2, आंद्र रसेल का कोहली बो शमी 1, डेरेन सैमी नाटआउट 10, अतिरिक्त: 30, कुल (छह विकेट पर) 321 रन।
विकेट पतन: 1-34, 2-98, 3-120, 4-285, 5-296, 6-298
गेंदबाजी: भुवनेश्वर 10-1-38-0, मोहित 9-0-61-0, शमी 9-1-66-4, जडेजा 10-0-58-1, मिश्रा 10-0-72-1, रैना 2-0-14-0
भारत: अजिंक्य रहाणे रन आउट 24, शिखर धवन बो सैमुअल्स 68, विराट कोहली का सैमी बो टेलर 2, अंबाती रायुडू का बेन बो रसेल 13, सुरेश रैना बो ड्वेन ब्रावो 0, महेंद्र सिंह धोनी बो सैमी 8, रविंद्र जडेजा नाटआउट 33, भुवनेश्वर कुमार का सैमी बो सैमुअल्स 2, अमित मिश्रा एलबीडब्लू बो ड्वेन ब्रावो 5, मोहित शर्मा का टेलर बो रामपाल 8, मोहम्मद शमी बो रामपाल 19, अतिरिक्त: 15, कुल (41 ओवर में सभी विकेट खोकर) 197 रन।
विकेट पतन: 1-49, 2-55, 3-82, 4-83, 5-114, 6-134, 7-138, 8-146, 9-155
गेंदबाजी: रामपाल 8-0-48-2, टेलर 10-1-50-1, ड्वेन ब्रावो 6-0-28-0, रसेल 4-0-21-1, बेन 5-0-16-0, सैमी 5-0-23-1, सैमुअल्स 3-0-10-2