India vs West Indies 1st ODI Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे आज यानी 6 फरवरी 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम इंडिया इस मैच में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज के साथ उतरी है।

भारत ने अपना आखिरी वनडे साउथ अफ्रीका में खेला था। उस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

यह सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि उसके 4 खिलाड़ी शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ और नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। रोहित ने 5 फरवरी 2022 को ही स्पष्ट कर दिया था कि धवन की गैरमौजूदगी में वह इशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।

IND vs WI 1st ODI Live Score: यहां देखिए भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे का लाइव स्कोर

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

IND vs WI, 1st ODI Live Streaming: ऐसे देखें भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।

Live Updates

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मैच भारत के लिए ऐतिहासिक 1000वां वनडे है।

12:54 (IST) 6 Feb 2022
टीम इंडिाय रचेगी इतिहास

टीम इंडिया आज एक हजार वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी।

12:43 (IST) 6 Feb 2022
वनडे में अब तक टीम इंडिया का 52% रहा है सक्सेस रेट

टीम इंडिया ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से उसने 518 जीत हासिल की है, जबकि 431 में हार का सामना करना पड़ा है। नौ मुकाबले टाई रहे हैं, जबकि 41 का नतीजा नहीं निकल पाया। टीम इंडिया के बाद सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। उसने अब तक 958 वनडे खेले हैं। पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। उसने अब तक 936 वनडे खेले हैं।

11:55 (IST) 6 Feb 2022
रुतुराज गायकवाड़ पर यह बोले रोहित शर्मा

शीर्ष 3 में अधिक से अधिक युवाओं को मौका देने के सवाल पर रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा, तो क्या आप ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज के रूप में और मुझे और शिखर धवन को बेंच पर चाहते हैं?

11:49 (IST) 6 Feb 2022
इन खिलाड़ियों में से चुननी है पोलार्ड को अपनी प्लेइंग इलेवन

फैबियन एलन, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर, एनक्रुमाह बोनर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रुक्स।

11:21 (IST) 6 Feb 2022
इन खिलाड़ियों में से चुननी है रोहित को अपनी प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पतं (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान।

11:09 (IST) 6 Feb 2022
सिराज, दीपक चाहर के पास भी है मौका

शार्दुल ठाकुर के लिए टीम में अपना स्थान पक्का करने का यह बेहतरीन मौका है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में बल्ले से भी अपनी प्रतिभा दिखायी थी। उनके साथ ही श्रृंखला में युवा गेंदबाज जैसे मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान के पास भी आगे आने और स्थायी दावा करने का मौका है क्योंकि विश्व कप में अब केवल दो साल का ही समय बचा है।

10:44 (IST) 6 Feb 2022
शार्दुल ठाकुर पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी (जिन्हें आराम दिया गया है) की अनुपस्थिति में गेंदबाजी इकाई की अगुआई की जिम्मेदारी ‘पालघर एक्सप्रेस’ शार्दुल ठाकुर को दिये जाने की उम्मीद है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में चमकदार प्रदर्शन किया था।

10:08 (IST) 6 Feb 2022
रवि बिश्नोई पर भी रहेंगी निगाहें

टीम प्रबंधन ने युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी टीम में शामिल किया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि जोधपुर में जन्में इस गुगली गेंदबाज को एक मैच मिलता है या नहीं।

09:46 (IST) 6 Feb 2022
कुलचा जोड़ी की वापस संभव

गेंदबाजी की बात की जाए तो बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आ चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि वह अपने अनुभवी जोड़ीदार युजवेंद्र चहल के साथ अंतिम एकादश में शामिल होंगे। 27 वर्षीय कुलदीप ने अपना अंतिम वनडे जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वह हाल में सर्जरी कराने के बाद उबरकर लौटे हैं।

09:21 (IST) 6 Feb 2022
ब्रैंडन किंग और शाई होप करेंगे ओपनिंग

मेहमान टीम ब्रैंडन किंग और शाई होप के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकती है। वापसी कर रहे डैरेन ब्रावो प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। इस बीच, अकील हुसैन और हेडन वॉल्श जूनियर दो स्पिनर भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

09:04 (IST) 6 Feb 2022
रोहित के सामने कड़ी चुनौतियां

रोहित के सामने कड़ी चुनौतियां होंगी, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम अच्छी फॉर्म में दिख रही है। उसने अपनी पिछली टी20 सीरीज में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक इंग्लैंड को 3-2 से हराया है। रोहित के लिए बतौर कप्तान सबसे बड़ी समस्या टीम में उपयुक्त संयोजन लाना होगा।

08:58 (IST) 6 Feb 2022
इसलिए मयंक नहीं करेंगे ओपनिंग

रोहित ने पहले वनडे मैच से पहले कहा, ‘मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी क्वांरटीन में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए इशान पारी का आगाज करेंगे।’

08:39 (IST) 6 Feb 2022
इस रणनीति पर काम करते दिख सकती है ‘रोहित-द्रविड़’ की जोड़ी

कमजोर दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हार झेलने के बाद भारतीय टीम अब नये वनडे कप्तान रोहित के साथ जीत की लय में आना चाहेगी। इसमें उनके साथ कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। ‘रोहित-द्रविड़’ की जोड़ी अगले कुछ महीनों में 50 ओवर प्रारूप के लिए भारतीय टीम की रणनीति तय करेगी क्योंकि यह स्पष्ट हो गया है कि सुधार के लिये थोड़े फेरबदल की जरूरत है।

08:26 (IST) 6 Feb 2022
मध्यक्रम की समस्या से निजात पाने की होगी कोशिश

नये कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में भारतीय टीम रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के साथ नये युग में प्रवेश करेगी, जिसमें वह अपनी पुरानी ‘मध्यक्रम की समस्या’ से निजात पाने की कोशिश करेगी।

08:13 (IST) 6 Feb 2022
वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी ध्यान में रखेगी टीम इंडिया

सीरीज का शुरुआती मैच भारत के लिए ऐतिहासिक 1000वां वनडे होगा। भारतीय टीम 2023 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियां अभी से शुरू करना चाहेगी। वह 2015 और 2019 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई थी। अब वह अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहेगी।

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में हैं। खास यह है कि ये दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ही टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है। भारत दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंचने के बाद कीरोन पोलार्ड ने कहा था कि वह रोहित शर्मा के खिलाफ बतौर कप्तान उतरने को लेकर काफी उत्साहित हैं।