India vs West Indies, 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस मैच में मेहमान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है।
पहले खेलते हुए मेहमान टीम महज 176 रनों पर ही सिमट गई। युजवेंद्र चहल ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। चहल और सुंदर के अलावा सिराज को एक और प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं। भारत को जीत के लिए 177 रनों का टार्गेट मिला था। भारत ने 28 ओवर में ही 4 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने अपने 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर अब 8 फरवरी मंगलवार को खेला जाएगा।
West Indies in India, 3 ODI Series, 2022Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 06 July 2022
India 178/4 (28.0)
West Indies 176 (43.5)
Match Ended ( Day – 1st ODI ) India beat West Indies by 6 wickets
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में पहला मुकाबला जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है।
युजवेंद्र चहल ने अपने 60वें वनडे मैच में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए। इस मैच में पहला विकेट लेते ही उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की। सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में वह 5वें भारतीय गेंदबाज बने। इस मैच में उन्होंने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेला गया पहला वनडे मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। इस मैच में जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 8 फरवरी को खेला जाएगा।
रोहित शर्मा और इशान किशन ने 177 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए शानदार शुरुआत की है। दोनों खिलाड़ियों ने बिना कोई विकेट खोए 50 से ज्यादा रन जोड़ लिए हैं। 49 गेंदों पर दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई।
भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वह पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे।’’ हरभजन सिंह समेत रैना के कई साथी खिलाड़ियों ने दुख व्यक्त किया।
ब्रैंडन किंग, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील हुसैन।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा अगर 80 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 19वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वह श्रीलंका के अरविंदा डिसिल्वा को पीछे छोड़ देंगे। रोहित के अभी वनडे इंटनेशनल मुकाबलों में 9205 रन हैं। डिसिल्वा के नाम 9284 रन हैं।
भारत की ओर से अब तक 26 कप्तान वनडे में टीम की अगुआई कर चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 200 मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। उन्होंने 110 मैच में टीम को जीत दिलाई। उनकी और कपिल देव की अगुआई में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन भी बनी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की रिकॉर्ड में इजाफा करने वाली पांचवीं विश्व कप खिताबी जीत की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। भारत ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। भारत की यह जीत इसलिए भी काबिलेतारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था। मोदी ने ट्वीट किया,‘हमारे युवा क्रिकेटरों पर बेहद गर्व है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई।’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम ने गजब का साहस दिखाया। शीर्ष स्तर पर टीम का शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।’
टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज की कीरोन पोलार्ड के हाथों में हैं। ये दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ही टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड को रिटेन भी किया है। भारत पहुंचने पर कीरोन पोलार्ड ने कहा था कि वह रोहित शर्मा के खिलाफ बतौर कप्तान उतरने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
साथ ही कप्तान कीरोन पोलार्ड और अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर की भूमिका भी अंतर पैदा कर सकती है। कीरोन पोलार्ड और उनकी टीम भारत के 1000वें वनडे में उसकी उम्मीदों को तोड़ने के लिए बेताब होगी।
वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली टी20 श्रृंखला जीतने के बाद आई है। हालांकि, यहां प्रारूप अलग है। टीम में ‘पावर-हिटर’ निकोलस पूरन मौजूद हैं जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी से पहले वह फ्रेंचाइजी टीमों को भी लुभाने का प्रयास करेंगे। हालांकि, उन्हें दूसरे बल्लेबाजों के सहयोग की भी जरूरत होगी।
रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 6 छक्के लगाने में सफल रहते हैं तो वह 50 ओवर फॉर्मेट के खेल में 250 छक्के लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा से पहले शाहिद अफरीदी (351), क्रिस गेल (331) और सनथ जयसूर्या (270) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।
इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं हैं तो आक्रामक सूर्यकुमार यादव और साथ ही दीपक हुड्डा के पास भी राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लुभाने का मौका है। इन दोनों के अलावा काफी कुछ निर्भर करेगा कि विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में मध्यक्रम में वेंकटेश अय्यर को आजमाया था, लेकिन वह प्रयोग सफल नहीं रहा था।
अगर रोहित लय में हों तो किसी भी दिन किसी भी तरह के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं और वेस्टइंडीज का आक्रमण भी अपवाद नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋषभ पंत की दूसरे मैच में पारी को छोड़ दें, तो तीनों मुकाबलों में मध्यक्रम पूरी तरह से चरमरा गया। अब जरूरत है कि मध्यक्रम में प्रभावशाली खिलाड़ी मौजूद रहें।
रोहित शर्मा ने चोट से उबरकर शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई है। रोहित ने इस मैच में 60 रनों की पारी खेली। साथ ही अपनी कप्तानी में उन्होंने डीआरएस के सटीक निर्णय लेते हुए फील्ड अंपायर्स को अपने फैसले बदलने पर मजबूर किया। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही 8 फरवरी को खेला जाएगा।