भारतीय क्रिकेट टीम ने गाले स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 8वां विकेट गंवा दिया। आर. अश्विन तीन रन बनाकर हैराथ की गेंद पर कैच आउट हुए। अजिंक्य रहाणे (25) और अमित मिश्रा खेल रहे हैं। भारत अभी भी जीत से 88 रन दूर है। खबर लिखने तक भारत ने 8 विकेट के नुसकान पर 88 रन बना लिए थे।
चौथे दिन पहला विकेट नाइटवॉटमैन इशांत शर्मा का गिरा। इशांत 10 रन बनाकर रंगना हैराथ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रोहित शर्मा मात्र 4 रन बनाकर रंगना हैराथ की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान विराट कोहली तीन रन बनाकर थारिंडु कौशल की गेंद पर कैट आउट हुए।
शिखर धवन 28 रन बनाकर थारिंडु कौशल की गेंद पर आउट हुए। रिद्धिमान साहा दो रन बनाकर हैराथ की गेंद पर कैच आउट हुए। हरभजन सिंह एक रन बनाकर हैराथ की गेंद पर आउट हुए।
भारत 15 अगस्त के ऐतिहासिक अवसर पर श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन जीत हासिल करने और तीन टेस्टों की सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा।
तीसरे दिन के अंत में ओपनर लोकेश राहुल आउट हो गए थे। राहुल (5) को लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने पगबाधा किया।
इससे पहले विकेटकीपर दिनेश चांडीमल ने विषम परिस्थतियों में नाबाद 162 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर न केवल श्रीलंका को पारी की हार से बचाया बल्कि अपनी संघर्षपूर्ण पारी से मेहमान टीम को दूसरी पारी में 367 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 28.2 ओवर में 114 रन पर चार विकेट लेकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे किए। उन्होंने करियर में तीसरी बार एक टेस्ट में 10 विकेट हासिल किए। अश्विन ने पहली पारी में छह विकेट लिए। ऑफ स्पिनर ने नुवान प्रदीप को बोल्ड कर श्रीलंकाई पारी को 82.2 ओवर में 367 रन पर समेटा।
मैच का तीसरा दिन पूरी तरह चांडीमल के नाम रहा जिन्होंने 169 गेंदों पर नाबाद 162 रन की बेशकीमती पारी में 19 चौके और चार छक्के लगाए। उनकी पारी के महत्व का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका खुद का स्कोर 162 रहा जबकि भारत को जीतने के लिए 176 रन का लक्ष्य मिला है। चांडीमल को लाहिरू तिरिमाने (44) और जेहान मुबारक (49) ने अच्छा साथ दिया।
अश्विन के चार विकेट के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने 17 ओवर में 61 रन पर तीन विकेट, ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 17 ओवर में 73 रन पर एक विकेट, तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने सात ओवर में 39 रन पर एक विकेट और इशांत शर्मा ने 13 ओवर में 77 रन पर एक विकेट लिया।
भारत से पहली पारी में 192 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने गुरुवार को दूसरे दिन की समाप्ति तक अपने दो विकेट मात्र पांच विकेट पर गंवा दिए थे और उसपर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। श्रीलंका ने सुबह जब अपनी पारी आगे बढ़ाई तो नाइटवॉचमैन धमिका प्रसाद तीन और कुमार संगकारा एक रन पर नाबाद थे।
श्रीलंका की मुश्किलें उस समय बढ़ गई जब प्रसाद को तेज गेंदबाज एरॉन ने रहाणे के हाथों उनके पहले के स्कोर पर ही कैच करा दिया। श्रीलंका ने पांच रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। अपनी विदाई सीरीज खेल रहे कुमार संगकारा ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ चौके विकेट के लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
भारत के सबसे सफल गेंदबाज अश्विन ने संगकारा को अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोडम। संगकारा ने 70 गेंदों पर 40 रन में पांच चौके लगाए। रहाणे ने प्रसाद का कैच भी लपका और संगकारा का कैच लपकर उन्होंने मैच में पांच कैच पूरे कर लिए। रहाणे ने इसके बाद श्रीलंकाई पारी में तीन और कैच लपके और मैच में कुल आठ कैच लपकने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
संगकारा का विकेट 92 के स्कोर पर गिरा और इसके तीन रन बाद अमित मिश्रा ने मैथ्यूज को लोकेश राहुल के हाथों लपकवा दिया। मैथ्यूज ने 63 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। पांचवां विकेट 95 रन पर गिरने के बाद श्रीलंका पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था।
25 वर्षीय चांडीमल ने इसके बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए न केवल चौथा टेस्ट शतक बनाया बल्कि श्रीलंका को 367 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाकर मुकाबले को संघर्षपूर्ण भी बना दिया। चांडीमल ने तिरिमाने के साथ छठे विकेट के लिए 125 रन और मुबारक के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की।
तिरिमाने ने 76 गेंदों पर 44 रन में चार चौके लगाए जबकि मुबारक ने 60 गेंदों पर 49 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। तिरिमाने को अश्विन ने रहाणे के हाथों कैच कराकर अपना तीसरा शिकार हासिल किया। टीम इंडिया में वापसी करने वाले हरभजन के विकेटों का इंतजार आखिर मुबारक के शिकार के साथ पूरा हो गया। मुबारक को भी रहाणे ने ही लपका।
श्रीलंका ने अपना सातवां विकेट 302 के स्कोर पर गंवाया। रंगना हेरात एक रन बनाकर मिश्रा का शिकार बने और उनका कैच भी रहाणे ने ही लपका। श्रीलंका का आठवां विकेट 319 के स्कोर पर गिरा। चांडीमल ने थारिंडू कौशल (7) के साथ नौवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। कौशल की पारी का अंत इशांत ने उन्हें विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर लिया।
अश्विन ने नुवान प्रदीप को बोल्ड कर अपना चौथा विकेट और मैच का कुल 10वां विकेट हासिल कर श्रीलंकाई पारी समेट दी। चांडीमल एक जांबाज योद्धा की तरह नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाते हुए उनकी शानदार पारी का अभिवादन किया।
ड्रैसिंग रूम में तमाम श्रीलंकाई खिलाड़ी और स्टेडियम में दर्शक अपनी जगह पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए चांडीमल का अभिवादन कर रहे थे। आखिर उन्होंने अपने करियर की एक बेहतरीन पारी खेली और श्रीलंका को शर्मिंदगी से बचाया।