IND vs SL 2nd Test Playing 11 Prediction Match: भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाना है। यह डे-नाइट (दिन/रात्रि) मैच है। इसका मतबल यह गेंद रेड बॉल की जगह गुलाली गेंद (पिंक बॉल) से खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच पारी और 222 रन से जीता था।

ऐसे में टीम इंडिया की नजर दूसरे टेस्ट मैच जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप करने पर होगी। भारत ने इससे पहले तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। उनमें से उसने 2 में जीत हासिल की, जबकि एक में हार झेली है। इसके साथ ही दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

आमतौर पर पिंक बॉल टेस्ट में पिच तेज गेंदबाजों को मदद करती है। भारत ने 2019 में कोलकाता के ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था। उस मैच में भारतीय स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। हालांकि, 2021 में अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पिंक बॉल टेस्ट में अक्षर पटेल ने 11 विकेट चटकाए थे। वह इस मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध हैं।

रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में रन भी बना सकते हैं। अक्षर पटेल ने अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 36 विकेट लिए और 179 रन बनाए हैं। अक्षर पटेल ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पचासा भी ठोका था। अक्षर पटेल के अलावा उमेश यादव और मोहम्मद सिराज का भी विकल्प है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

ये हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/जयंत यादव/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

श्रीलंका: लाहिरु थिरिमाने, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्वा फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।