IND vs SL 1st ODI, Guwahati Weather Forecast: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मंगलवार, 10 जनवरी 2022 से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाना है। इस स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच हुए है। यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 मैच खेला गया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम 16 रन से मैच जीती थी।

इस मैच में अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला था। यह मैच दो बार रुका था और इसका कारण बारिश नहीं था। मैदान में सांप घुसने के अलावा फ्लड लाइट्स बंद होने के कारण मैच रुका था। असम क्रिकेट स्टेडियम (ACA) ने साफ किया है कि इस बार ऐसी किसी समस्या के कारण मैच नहीं रुकेगा। एसोसिएशन ने कहा है कि स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में एलईडी बल्ब लगाया जा रहा है, लेकिन इसमें अभी एक महीने का समय लगेगा। भारत और श्रीलंका के बीच मैच के लिए फ्लड लाइट्स के टावर के अलावा पूरे स्टेडियम की वायरिंग चेक की गई है।

कैसा रहेगा गुवाहाटी में मौसम

गुवाहाटी में 10 जनवरी को तापमान अधिकत्तम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बारिश का कोई आसार नहीं है। ऐसे में भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच पूरा मैच खेला जाएगा। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ एक वनडे मैच हुआ है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जड़ा था शतक

साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए वनडे मैच में दोनों टीमों ने 320 से ज्यादा रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 152 रन ठोक दिए थे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शतक जड़ा था। इस मैच में 20 छक्के लगे थे और 10 विकेट गिरे थे। इसमें से स्पिनरों ने 6 विकेट लिए थे। स्पिनर्स के लिए गुवाहाटी में ओस महत्वपूर्ण पहलू होगी, ऐसे में भारत फिंगर स्पिनर्स के बजाय कलाई के स्पिनर की ओर देख सकता है। ओस के कारण अंगुली के स्पिनर्स को गेंद पर ग्रिप बनाने में मुश्किल होती है।