India vs South Africa ODI Series 2020 Schedule, Squad, Team Players List: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्च चयनकर्ता सुनील जोशी की अगुआई में रविवार को अहमदाबाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है। हालांकि, पहले ऐसी खबरें थीं कि विराट कोहली को इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया जा सकता है।
IND vs SA ODI Series: यहां जानिए दोनों देशों की टीमें; कहां और कब होंगे मैच, किस पर होगा प्रसारण
इस सीरीज से हार्दिक पंड्या और शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है। शुभमन गिल भी चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार भी फिट हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 12 मार्च को धर्मशाला में होने वाले वनडे मैच से शुरू होगा। उसे दौरे में 3 वनडे मैच खेलने हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को वनडे और टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।
दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्यीय टीम: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), जानैमैन मलान, टेम्बा बावुमा, रसी वन डर डुसेन, फाफ डुप्लेसी, काइल वेरेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हैंड्रिक्स, एनरिक नोर्त्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।
दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम
मैच | तारीख | दिन | मैदान |
पहला वनडे | 12 मार्च | गुरुवार | धर्मशाला |
दूसरा वनडे | 15 मार्च | रविवार | लखनऊ |
तीसरा वनडे | 18 मार्च | बुधवार | कोलकाता |
नोट: सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।
Highlights
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो टीम चुनी गई है वह इस प्रकार है: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे पर रवाना होने से पहले अपनी स्क्वाड में ओपनर जानैमैन मलान को शामिल किया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार शाम इसका ऐलान किया था। मलान ने इस बुधवार ही ब्लोमफोंटेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 129 रन की पारी खेली थी।
सूत्रों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को अहमदाबाद में टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। यह ऐलान भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता सुनील जोशी की अगुआई में किया जाना है।
आईपीएल को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह चाहर को मौका दिया जा सकता है।
आईपीएल से पहले होने वाली इस तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विराट को आराम तो केएल राहुल को कप्तानी का भार दिया जा सकता है।
शिखर धवन भी लंबे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उनकी वापसी भी तय मानी जा रही हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत का पत्ता फिर कट सकता है। उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल की संभालते नजर आएंगे।
चोट के चलते हार्दिक पंड्या लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन, मुंबई के डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में पंड्या ने दो तूफानी शतक जड़कर अपनी वापसी का संकेत दिया है। ऐसे में उनकी वापसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पक्की मानी जी रही है।
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे पर चोट के चलते बाहर हो गए थे। ऐसे में इस सीरीज के लिए भी उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है। विराट कोहली को भी आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है। जबकि उनकी जगह टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए यह आखिरी सीरीज होने वाली है। ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि वह इसमें धमाकेदार जीत हासिल करे।