तीन मैचों की टी-20 सिरीज के दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले मैच में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण पहले टी20 में हार झेलने वाली भारतीय टीम अपनी कमजोरियों से निजात पाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी करने के लिए उतरेगी।

भारत की घरेलू शृंखला की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे धर्मशाला में पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इससे अब सोमवार का मैच उसके लिए करो या मरो जैसा बन गया है जिससे उस पर और खासकर गेंदबाजों पर काफी दबाव रहेगा। दूसरी तरफ पहली जीत के बाद उत्साह से लबरेज दक्षिण अफ्रीका सीरीज में अजेय बढ़त लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

India vs South Africa Live Scorecard, 2nd T20


टीमें इस प्रकार हैं… भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडु, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, श्रीनाथ अरविंद, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, हरभजन सिंह और अमित मिश्रा में से।

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम आमला, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जेपी डुमिनी, फरहान बेहारडीन, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कैगिसो रबादा, काइल एबट, मर्चेंट डि लेंगे, इमरान ताहिर, क्विंटन डिकाक, एडी लेइ, एल्बी मोर्कल और कयाया जोंडो में से।