South Africa vs India, 1st Test Day 4: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है और 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मेजबान टीम जीत से 211 रन दूर है और भारत को 6 विकेट की जरूरत है।
दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। मेजबान कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 2 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता मिली है।
इससे पहले दूसरी पारी में ऋषभ पंत भारत के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 34 रन बनाए। रबाडा और डेब्यू मैन मार्को ने 4-4 विकेट लिए। भारत की दूसरी पारी 174 रनों पर सिमट गई और इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 304 रन की लीड ली। दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला।
आपको बता दें कि इस सदी में इस मैदान पर केवल एक बार चौथी पारी में 300 से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया गया है। वह कारनामा 2001/02 के साउथ अफ्रीकी घरेलू सीजन के मैच में हुआ था। तीसरी पारी में 174 से कम के स्कोर पर ऑल-आउट होने के बाद केवल 4 बार भारतीय टीम टेस्ट मैच जीत पाई है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर एक विकेट पर 16 रन था। केएल राहुल 5 और नाइटवाच मैन शार्दुल ठाकुर ने 4 रन बनाए थे। चौथे दिन भारत के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। दूसरे सत्र में ही मेहमान टीम ऑलआउट हो गई।
Freedom Trophy, 2021/22
South Africa
197(62.3)& 191(68.0)
India
327(105.3)& 174(50.3)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India beat South Africa by 113 runs
सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका को भारत ने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में मेजबानों ने 4 विकेट पर 94 रन बना लिए हैं। अफ्रीका को जीत के लिए अब 211 रनों की जरूरत है वहीं भारत जीत से 6 विकेट दूर है। भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 और शमी व सिराज ने 1-1 सफलता हासिल की है।
जसप्रीत बुमराह ने लंबे इंतजार के बाद भारत को तीसरी सफलता दिला दी है। उन्हें रॉसी वैन्डर डुसेन को वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत अब जीत से 7 विकेट दूर है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य मिला है।
जसप्रीत बुमराह 20वां ओवर लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर वान डेर डुसेन ने चौका जड़ दिया। बुमराह की गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर अंदर आ रही थी। डुसेन ने कलाइयों का कमाल दिखाया और फाइन लेग सीमा रेखा की ओर मोड़ दिया। इस चौके के साथ मेजबान टीम के 50 रन पूरे हो गए।
सिराज ने कीगन पीटरसन को पवेलियन भेजकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। विकेट लेने के बाद सिराज ने एक बार फिर रोनाल्डो के अंदाज में जश्न मनाया। सिराज ने यह गेंद क्रॉस सीम से आगे डाली थी। ऑफ स्टंप पर, अंदर आ रही गेंद के लिए खेल रहे थे, स्ट्रेट ड्राइव करना चाहते थे पीटरसन, लेकिन गेंद ने पड़कर कांटा बदला, बाहर निकली और बल्ले के बाहरी किनारे को चूमती हुई गई पंत के दस्तानों में पहुंच गई। इसके साथ ही भारत को दूसरी सफलता मिल गई।
दूसरे सत्र में 27.3 ओवर में 117 रन बने और आठ विकेट गिरे। भारतीय टीम का अगला लक्ष्य अगले सत्र में अधिक से अधिक विकेट चटकाना होगा, ताकि कल के लिए उनके लिए बहुत कम काम बाक़ी रहे। दरअसल, कल भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम इस सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाना चाहेगी, ताकि ड्रॉ या जीत की तरफ बढ़ा जा सके। चाय के बाद के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
शमी ने भारत को पहली सफलता दिला दी है। शमी ने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर एडेन मार्कराम को पवेलियन भेजा। शमी की यह लेंथ गेंद थी। ऑफ स्टंप के करीब, बल्लेबाज़ कंफ्यूजन में थे, पहले छोड़ना चाहते थे लेकिन अंत में बल्ला लगाया। अंदरूनी किनारा और गेंद स्टंप बिखेर गई। भारत की अच्छी शुरुआत हुई है।
दूसरी पारी में एडन मार्कराम और डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत की। जसप्रीत बुमराह पहला ओवर लेकर आए। बुमराह ने मार्कराम के लिए तीन स्लिप, गली और शॉर्ट लेग लगाया है।
इससे पहले 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत का 9वां विकेट गिरा था। रबाडा ने शमी को तीसरी स्लिप में मुल्डर के हाथों कैच कराया। शमी एक रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर मार्को जेनसन लेकर आए। उन्होंने सिराज की गिल्लियां बिखेर दीं। सिराज खाता भी नहीं खोला पाए। भारत की ओर से राहुल ने 23, मयंक अग्रवाल ने 4, शार्दुल ने 10, पुजारा ने 16, विराट 18, रहाणे ने 20, पंत ने 34, अश्विन ने 14 रन बनाए। बुमराह 7 रन पर नाबाद रहे।
भारत की दूसरी पारी 174 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला है। सरी पारी में ऋषभ पंत भारत के हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 34 रन बनाए। रबाडा और डेब्यू मैन मार्को ने 4-4 विकेट लिए। इस पिच पर हो रही हरकत को कम करने के लिए मेजबान टीम ने भारी रोलर का इस्तेमाल किया है।
कगिसो रबाडा ने सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत को 34 रनों पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया है। 166 रनों के स्कोर पर भारत को 8वां झटका लगा है। साथ ही भारत की कुल लीड अब 296 रनों की हो गई है। रबाडा ने इस पारी में ये अपना तीसरा विकेट झटका है।
कगिसो रबाडा ने सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन को 7 रनों पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया है। 146 रनों के स्कोर पर भारत को 7वां झटका लगा है। साथ ही भारत की कुल लीड अब 276 रनों की हो गई है। अश्विन ने अपनी इस छोटी सी पारी में अहम 14 रन बनाए।
सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम की पारी दूसरे सत्र में डगमगा गई है। आधे घंटे के अंदर भारत ने अपने तीन विकेट और कुल 6 विकेट गंवा दिए हैं। अजिंक्य रहाणे भी मात्र 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। भारत अभी तक दूसरी पारी में 111 रन ही बना पया है और उसकी कुल बढ़त हुई 241 रनों की।
सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। लुंगी एनगिडी ने चेतेश्वर पुजारा को 16 रनों पर आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया है। भारत का स्कोर है इस मौके तक 109 रन और कुल बढ़त हुई 239 रनों की। अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर अभी नाबाद हैं
सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सत्र की पहली गेंद पर ही विराट कोहली पवेलियन लौट गए। उनको मार्को यान्सिन ने वापस पवेलियन रास्ता दिखाया। वे 18 रन बनाकर आउट हुए। इस समय क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं। भारत की लीड 220 के पार पहुंच गई है।
चौथे दिन के पहले सत्र में 26 ओवर में 63 रन बने और दो विकेट गिरे। हालांकि, इसमें एक विकेट नाइट वाचमैन शार्दुल ठाकुर का था। दूसरे सत्र के मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रहिए।
23वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को तीसरा झटका लगा। लुंगी एनगिडी ने केएल राहुल को डीन एल्गर के हाथों कैच कराया। राहुल 74 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। राहुल जब आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 22.3 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन है। टीम इंडिया की लीड 184 रन की हो गई है। एनगिडी की यह गेंद अतिरिक्च उछाल लेती बाहर निकलती गुड लेंथ थी। राहुल दूर से ही कट लगाना चाहते थे, बाहरी किनारा और पहले स्लिप में कप्तान एल्गर का एक आसान सा कैच। राहुल की जगह विराट कोहली क्रीज पर आए हैं।
19वें ओवर की तीसरी गेंद केएल राहुल ने चौका जड़ा। राहुल ने लुंगी एनगिडी की इस फुल गेंद के तोहफे को स्वीकार किया और जड़ दिया चौका। लेग स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद को अपने पास आने दिया। अंतिम समय पर फ्लिक किया और डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के लिए भेज दिया। इसके साथ ही भारत के 50 रन भी पूरे हुए।
दिन के 7वें ओवर में भारत को दूसरा झटका लगा। कगिसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेजा। शार्दुल ने 10 रन बनाए। उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए हैं। रबाडा ने ओवर की 5वीं गेंद पर तीसरी स्लिप में शार्दुल को मुल्डर के हाथों कैच कराया। उनकी यह गेंद ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ थी। शार्दुल ने हल्के हाथों से रोकने का प्रयास किया। गेंद ने कांटा बदला और बाहर निकली, बल्ले का बाहरी किनारा लिया और मुल्डर के हाथों में पहुंच गई।
केएल राहुल और नाइट वॉचमैन शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। छह ओवर पुरानी गेंद के साथ आज का पहला ओवर लेकर कगिसो रबाडा आए हैं। बता दें कि कल की तरह आज भी 98 ओवरों का खेल होना है। कगिसो रबाडा तीन स्लिप और एक गली के साथ राहुल को ओवर द विकेट गेंद करेंगे।
सुनील गावस्कर ने बताया है कि इस पिच पर कल की तुलना में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि घास थोड़ी कम हो गई है। आज भी गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आएगी और थोड़ा घुमाव भी मिलेगा। बल्लेबाज़ों को थोड़ा सब्र दिखाना होगा और टेस्ट मैच वाली बल्लेबाज़ी करनी होगी।
टीम इंडिया का लक्ष्य होगा कि वे कम से कम 300 रन की बढ़त लें और फिर पर्याप्त समय अपने गेंदबाजों को 10 विकेट निकालने के लिए दें। यह समय इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि पांचवें दिन फिर से बारिश होने की संभावना है। फिलहाल तीसरे दिन कब-क्या हुआ, पढ़िए हमारी मैच रिपोर्ट में।
नमस्कार। सेंचूरियन टेस्ट के चौथे दिन के मुकाबले में आपका स्वागत है। आज का दिन दोनों टीमों के लिहाज से महत्वपूर्ण है। भारत की बढ़त भले ही 146 रन है, लेकिन पहली पारी में उसकी पारी भरभरा गई थी। उस कारण साउथ अफ्रीका भी वापसी के बारे में सोच सकता है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी खासकर दिन के पहले घंटे करनी होगी।
