IND vs SA 3rd ODI Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 78 रन से हरा दिया है। 297 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 4, आवेश और वॉशिंगटन ने 2-2 और मुकेश कुमार को 1 विकेट मिला। साउथ अफ्रीका की ओर से डी जॉर्जी ने सबसे अधिक 81 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर भारत ने 6 साल के बाद वनडे सीरीज जीती है। आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2017/18 में ये कारनामा किया था। विराट के बाद केएल राहुल ऐसे कप्तान बने हैं जिनकी कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती है।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहलें गेंदबाजी चुनी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 297 का लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 296 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। संजू सैमसन ने वनडे करियर की पहली सेंचुरी लगाई। तिलक वर्मा ने भी 52 रन की पारी खेली। डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह भी 38 रन बनाकर गए। भारत की ओर से रजत पाटीदार और साई सुदर्शन ने पारी का आगाज किया था। टीम इंडिया को 34 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। रजत पाटीदार 22 रन बनाकर आउट हो गए। साई सुदर्शन (10) के रूप में भारत ने दूसरा विकेट 49 पर गंवा दिया। 101 पर भारत को तीसरा झटका केएल राहुल (21) के रूप में लगा। चौथा विकेट तिलक वर्मा (52) के रूप में लगा। पांचवें विकेट के रूप में संजू सैमसन 108 रन बनाकर आउट हुए। संजू ने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 110 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी।
निर्णायक वनडे में कप्तान केएल राहुल ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे। ऋतुराज गायकवाड़ बीमार होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे। उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिला। वहीं कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है।
IND vs SA 3rd ODI Match Live Streaming Score: Watch Here
India in South Africa, 3 ODI Series, 2023
South Africa
218 (45.5)
India
296/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
India beat South Africa by 78 runs
India vs South Africa ODI: भारत ने जीती सीरीज।
साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत की ओर से रजत पाटीदार ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह रजत पाटीदार की एंट्री हुई। वह स्वस्थ नहीं हैं। वहीं कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
तीन मैचों की वनडे सीरीज बराबरी पर है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है। निर्णायक मुकाबला गुरुवार को पार्ल में खेला जाना है। दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 212 रन के लक्ष्य को 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। उसमें सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी 119 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके सलामी जोड़ीदार रीजा हेंड्रिक्स ने 52 रन का योगदान दिया। इससे दक्षिण अफ्रीका ने 42.3 ओवर में 2 विकेट पर 215 रन बनाए।
इस बीच, बिग बैश लीग से एक खबर आ रही है। सिडनी सिक्सर्स और RCB के ऑलराउंडर सैम करन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलया ने 4 मैच का प्रतिबंध लगा दिया है। होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने अंपायर के साथ कुछ ऐसा किया, जो आचार संहिता के खिलाफ था। टॉम करन ने फैसले के खिलाफ अपील करने का इरादा जताया है। पूरी खबर यहां पढ़ें
साउथ अफ्रीका ने अपने पिछले 5 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। वहीं, भारत ने अपने पिछले 5 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में से 3 जीते हैं।
संजू सैमसन को पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में भी उन्होंने ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं की। तीसरे मैच में क्या हो सकता है? ताजा अवतार में संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका दी गई है। वह आईपीएल या यहां तक कि अपनी घरेलू टीम के लिए भी ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन कभी-कभी जरूरत पड़ती है।
पार्ल में स्थितियां यह तय कर सकती हैं कि साउथ अफ्रीका एक स्पिनर के लिए एक तेज गेंदबाज की कुर्बानी देगा या नहीं? तबरेज शम्सी और उनका कौशल हमेशा एक आकर्षक चयन होता है। भारत ने पिछले मैच में रिंकू सिंह को डेब्यू का मौका दिया। तीसरे वनडे में क्या वह रजत पाटीदार को मौका देने पर विचार कर सकते हैं?
बोलैंड पार्क एक मजेदार जगह है और क्रिसमस सीजन माहौल के मद्देनजर यह और भी मजेदार होगा। हालांकि यह एक गर्म दिन होने वाला है और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। पिच के संदर्भ में, यहां गेंद थोड़ी धीमी और थोड़ी नीची रहती है। इस मैदान पर खेले गए गए हालिया वनडे (जनवरी 2022 में दो और फरवरी 2020 में एक) मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने क्रमशः 287, 296 और 291 का स्कोर बनाया था।
साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान एडेन मार्कराम को इस साल वनडे में 1000 रन पूरे करने के लिए तीन रन की जरूरत है। यह उनके करियर में पहली बार होगा जब वह एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाएंगे।
ये दोनों टीमें द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 15 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। जिसमें भारत 7-6 से आगे है। कुलदीप यादव वनडे में भारत के लिए शीर्ष 10 विकेट लेने वालों में शामिल होने के करीब हैं। उनके नाम 103 मैच में 168 विकेट हैं। उनका 30 का स्ट्राइक रेट मोहम्मद शमी को छोड़कर खुद से आगे सभी खिलाड़ियों से बेहतर है।
रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूर्न हेंड्रिक्स।
ऋतुराज गायकवा, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केल राहुल (कप्तान), संजू सेमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
छत्तीस डिग्री की गर्मी, बमुश्किल हवा, बारिश की एक बूंद भी नहीं, स्लो पिच: यह है बोलैंड पार्क के मौसम और पिच का मिजाज। यहां खेले गए 15 पुरुष एकदिवसीय मुकाबलों में तीन बार 300 का आंकड़ा पार किया गया है।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), नांद्रे बरगर, टोनी डीजोर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स और ब्यूरान हेंड्रिक्स।
भारत: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, बी साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रिंकू सिंह, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर।
साउथ अफ्रीकी टीम डीजोर्जी के प्रदर्शन से उत्साहित है। साउथ अफ्रीका को लगता है कि उन्हें क्विंटन डिकॉक का विकल्प मिल गया है। तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया है।
टीम प्रबंधन अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी मौका दे सकता है। युजवेंद्र चहल ने हरियाणा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम प्रबंधन को कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से एक को बाहर रखकर युजवेंद्र चहल के लिए जगह बनानी होगी। हालांकि, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में दोनों अधिकतम मैच में अभ्यास चाहेंगे।
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज टोनी डीजोर्जी ने मुकेश कुमार की गेंदों की जमकर धुनाई की थी। अर्शदीप सिंह और आवेश खान पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे। अर्शदीप सिंह ने दूसरे मैच में भी लय कायम रखी। टीम प्रबधन को उनसे तीसरे वनडे में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
टीम प्रबंधन संजू सैमसन को एक और मौका दे सकता है। संजू सैमसन पिछले मैच में 12 रन पर आउट हो गए। गेंदबाजी में मुकेश कुमार दो मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल होगा कि टीम प्रबंधन क्या उनकी जगह आकाशदीप को मौका दे सकता है। आकाशदीप का अब तक सीनियर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है।
गकबेरहा की पिच में असमान उछाल था लेकिन तीसरा वनडे पार्ल में खेला जाना है। पार्ल के बोलैंड पार्क की पिच से बेहतर उछाल मिलेगी। इससे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने में मदद मिलेगी।
वैसे तिलक वर्मा की जगह 30 साल के रजत पाटीदार को चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है। श्रेयस अय्यर पहले वनडे के बाद ही टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुट गए। भारतीय शीर्षक्रम के बल्लेबाजों के लिए राहत की बात यह है कि बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजों की मददगार है।
तिलक वर्मा अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी नाकाम रहे। ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा को अपनी चिर परिचित लय हासिल करनी होगी, क्योकि मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर नहीं हैं।
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। 19 दिसंबर को दूसरा वनडे खेला गया था। इस मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन हो रहा था। ऐसे में इस मैच पर लोगों का बहुत ध्यान नहीं था। पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। साउथ अफ्रीका की टीम 27.3 ओवर में 116 रन पर आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। साई सुदर्शन ने डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा था। श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। हालांकि, उस मैच के बाद वह वनडे सीरिज से रिलीज कर दिए गए थे। दूसरे वनडे में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। हालांकि, साई सुदर्शन ने इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई थी। साउथ अफ्रीका ने टारगेट को 42.3 ओवर में 2 विकेट विकेट खोकर 215 रन बनाए थे। टोनी डी जॉर्जी ने बेहतरीन शतक जड़ा था। उन्होंने नाबाद 119 और रीजा हेंड्रिक्स ने 52 रन बनाए थे। रासी वान डेर डुसेन ने 36 रन बनाए थे।
