India vs South Africa, Ind vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला वनडे आज यानी 12 मार्च 2020 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाना था। लेकिन बारिश विलेन बन गई।

हालांकि, गुरुवार तड़के 3 बजे के बाद से दोपहर 12:30 बजे तक बारिश नहीं हुई थी, लेकिन जैसे ही टॉस का समय नजदीक आया, बूंदा-बांदी शुरू हो गई। बीच में रुकी, लेकिन मैदान के सूखने से पहले ही फिर शुरू हो गई। यह हाल शाम 5:00 तक रहा। इसके बाद मैदानी अंपायरों ने ग्राउंड्समेन से विचार-विमर्श किया।

India vs South Africa Dharamsala Weather Forecast, ODI Series 1st Match Live Updates: जानिए मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

जब उन्हें भरोसा हो गया कि अब मैच किसी भी सूरत में 20-20 ओवरों का नहीं हो सकता है तो उन्होंने इसकी सूचना मैच रेफरी को दी। इसके बाद मैच रेफरी ने मुकाबला रद्द करने का फैसला किया। सीरीज का दूसरा वनडे मैच रविवार यानी 15 मार्च 2020 को लखनऊ स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना है।

इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती थीं:

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डिकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), जानेमैन मलान/टेम्बा बावुमा, फाफ डुप्लेसी, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन/जेजे स्मट्स, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्ट्जे, लुथो सिपाम्ला/बेउरन हेंड्रिक्स।

Live Blog

Highlights

    17:44 (IST)12 Mar 2020
    धवन-पंड्या का इंतजार बढ़ा

    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया। इस कारण हार्दिक पंड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार वनडे इंटरनेशनल में वापसी नहीं कर पाए। अब लखनऊ में 15 मार्च को होने वाले दूसरे वनडे तक उन्हें इंतजार करना होगा।

    17:02 (IST)12 Mar 2020
    पृथ्वी ने किया गेंदबाजी अभ्यास
    16:18 (IST)12 Mar 2020
    दर्शकों के हौसले बुलंद

    धर्मशाला के आसमान पर बिल्कुल भी कोहरा नहीं है। यह देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल बल्लियों उछलने लगा है। हालांकि, धर्मशाला में कभी भी बारिश आ जाती है, इसलिए फैंस के दिलों में आशंका बनी रहती है। हालांकि, उनके हौसले अभी बुलंद हैं। 

    14:53 (IST)12 Mar 2020
    प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव की संभावना

    टॉस में देरी के कारण दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती हैं। बारिश के कारण तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिल सकती है। ऐसे में दोनों कप्तान एक्सट्रा तेज गेंदबाज उतार सकते हैं।

    14:25 (IST)12 Mar 2020
    टॉस के समय होगा प्लेइंग इलेवन का ऐलान

    बारिश रुक गई है। मैदान पर पड़े कवर्स हटाए जा रहे हैं। इसका मतलब है थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। टॉस के समय ही दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का इंतजार करेंगी। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है।

    13:38 (IST)12 Mar 2020
    थोड़ी देर में रुक सकती है बारिश

    टॉस का इंतजार कर रहे फैंस को थोड़ा वेट और करना होगा। दरअसल, फिर से बूंदा-बांदी शुरू हो गई है। इसलिए अब बारिश रुकने का इंतजार करना होगा। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश ज्यादा देर तक नहीं होगी।

    13:09 (IST)12 Mar 2020
    विराट-डिकॉक मैदान पर

    मैदान का एक हिस्सा थोड़ा सा अभी गीला है। हालांकि, सुपर सोकर्स लगे हुए हैं और जल्द ही वह हिस्सा भी सूख जाने की उम्मीद है। इसके सूखते ही तुरंत टॉस होगा। विराट कोहली और क्विंटन डिकॉक को भी टॉस का इंतजार है।

    12:35 (IST)12 Mar 2020
    पंड्या से फायदे में टीम इंडिया

    हार्दिक पंड्या की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी से भारतीय टीम इंडिया संतुलित हुई है। वह इस मैच में उनका फायदा उठाना चाहेगी। ताकि न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में मिली निराशा को पीछे छोड़ पाए। न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से वनडे सीरीज में हराया था।

    12:16 (IST)12 Mar 2020
    पड़ेंगे चौके-छक्के

    धर्मशाला के स्टेडियम की बाउंड्री छोटी यान सिर्फ 55 मीटर की है। ऐसे में यह चौके-छक्के जड़ने देखने को मिल सकते हैं। विराट कोहली का बल्ला भी काफी दिनों से खामोश है। फैंस को उम्मीद है कि वे घरेलू मैदान पर फिर से अपना जलवा बिखरेंगे।

    11:03 (IST)12 Mar 2020
    बड़ा सवाल, पंत क्यों चुने गए टीम में?

    विराट कोहली ने मैच के पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केएल राहुल ही विकेटकीपिंग करेंगे। ऐसे में ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन की संभावना खत्म सी है। हालांकि, फैंस सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं कि जब पंत को बेंच पर ही बैठाना हो तो टीम में ही क्यों चुना?

    10:26 (IST)12 Mar 2020
    पंड्या ठोक चुके हैं 2 शतक

    हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज से पहले डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में 4 दिन के अंदर 2 शतक लगाकर टीम इंडिया में अपनी उपयोगिता साबित की थी। वहीं, शिखर धवन 2 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर लौट रहे हैं।

    10:00 (IST)12 Mar 2020
    धवन कर सकते हैं ओपनिंग

    भारतीय ओपनर शिखर धवन, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद टीम में वापसी की है। पहले वनडे में तीनों का खेलना तय माना जा रहा है। अक्टूबर में हुई पीठ की सर्जरी के 8 महीने बाद पंड्या मैदान पर लौटेंगे।

    09:31 (IST)12 Mar 2020
    धर्मशाला में टीम इंडिया 50-50

    दक्षिण अफ्रीका धर्मशाला में अपना पहला वनडे खेलेगी। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 4 वनडे खेले हैं। इनमें से दो में उसे हार मिली है। दो को जीतने वह सफल रही है। इस मैदान पर बाद में खेलने वाली टीमों ने चार में से 3 मैच जीते हैं।

    09:11 (IST)12 Mar 2020
    कुलदीप हो सकते हैं विकल्प

    धर्मशाला की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर रविंद्र जडेजा टीम में एकमात्र स्पिनर हो सकते हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन के पास कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल करने का विकल्प होगा।

    08:50 (IST)12 Mar 2020
    22 पारियों से नहीं जड़ पाए शतक

    विराट कोहली ने अपनी पिछली 22 पारियों में किसी भी फॉर्मेट में एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बनाया है। उनका आखिरी शतक पिछले साल ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में आया था।

    08:43 (IST)12 Mar 2020
    डिकॉक से रहना होगा सतर्क

    भारत के खिलाफ क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड बहुत बेहतर है। उन्होंने 13 वनडे मैचों में 60.30 के औसत से 784 रन बनाए हैं। इसमें उनके पांच शतक भी शामिल हैं।

    07:56 (IST)12 Mar 2020
    फैंस को विराट उम्मीद

    भारतीय कप्तान न्यूजीलैंड दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक बनाने में नाकाम रहे। वे सिर्फ एक बार ही 50 रन का आंकड़ा पार कर पाए। इस मैच से वे वापसी करना चाहेंगे। फैंस को भी उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद है।