भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बुधवार, 3 जनवरी को पहले ही दिन 23 विकेट गिर गए। 90 ओवर का खेल भी नहीं हुआ। जिस तरह से विकेट गिर रहा है दूसरे ही दिन मैच समाप्त होने की पूरी संभावना है। मुमकिन है कि 100 ओवर का भी खेल न हो। अगर ऐसा हुआ तो 147 साल के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट अपना सबसे बुरा दिन देखेगा।

IND vs SA 1st T20 Match Live Cricket Score Updates: Watch Here

क्रिकेट इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि टेस्ट मैच में हार-जीत 100 ओवर से पहले हो जाए। केपटाउन में यह मुमकिन दिख रहा है। पहले दिन सिर्फ 75.1 ओवर का ही खेल हुआ और जिस तरह से विकेट गिरे ऐसा लगता नहीं है कि 25 ओवर तक खेल चलेगा। साउथ अफ्रीका की पहली पारी 23.2 ओवर में 55 रन पर खत्म हो गई। इसके बाद टीम इंडिया की पारी 34.5 ओवर में 153 रन पर समाप्त हो गई।

टेस्ट मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने से चूका

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 17 ओवर में 3 विकेट पर 62 रन बना लिए थे। एडेन मार्कराम 36 और डेविड बेडहिंगम 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के पास अभी 36 रन की बढ़त है। केपटाउन में दूसरी बार एक दिन में 23 विकेट गिरे। इससे पहले 2011 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में ऐसा हुआ था। हालांकि, वह दूसरा दिन था। टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरी बार सबसे ज्यादा विकेट गिरे। इससे पहले 1932 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच में 25 विकेट गिरे थे।

टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व को लेकर सवाल होंगे तेज

इस टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने SA20 की वजह ऐसी टीम चुनी कि टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व पर सवाल उठ गए। अब केपटाउन टेस्ट के इसे लेकर बहस और तेज होगी। 100 ओवर से पहले हार-जीत हुई तो इस मैच को काले अक्षरों में लिखा जाएगा। 100 ओवर से पहले टेस्ट मैच खत्म हुए है, लेकिन कभी हार-जीत नहीं हुई। वे सभी मैच ड्रॉ रहे हैं।

क्या वनडे क्रिकेट से भी पहले खत्म होगा मैच

हार-जीत के हिसाब से बात करें तो मेलबर्न में 1932 में खेला गया ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच 109.2 ओवर चला था। इस टेस्ट मैच में 656 गेंद के खेल में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट में सिर्फ 451 गेंद का खेल हुआ है। 150 गेंद फेंकी जाएगी तब 100 ओवर होगा। जिस से विकेट खेल रहा है 150 गेंद मैच चलने की संभावना काफी कम है। 100 से पहले खत्म होने का मतलब है कि मैच वनडे क्रिकेट के बराबर भी खेल नहीं होगा।