मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। धोनी ने भारतीय टीम के अंतिम 11 में कोई भी बदलाव नहीं है। दोनों ही टीमें अभी सिरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं।
Live Cricket Score: India vs South Africa
दक्षिण अफ्रीका टी टीम ने कानपुर में जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत ने चेन्नई में जीत के साथ बराबरी कर ली।
ऐसे में दोनो देशों ने दो-दो जीत हासिल की है. लेकिन आज का मैच ही निर्णायक मैच है। इसलिए आज क्रिकेट का वन डे मैच का सबसे रोमांचक मुकाबला है।
मुंबई को निर्णायक मैच की मेजबानी मिली है, जो टीम यह मैच जीतेगी सीरीज भी उसके नाम होगी। ऐसे में दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंकेंगी और दर्शकों को एक स्तरीय मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में भारतीय टीम आज एक बार फिर फाइनल का मैच जीतकर दर्शकों को दीवाली का तोहफा दे सकती है।
Live Social Buzz India vs South Africa