उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने गुरुवार (18 नवंबर) को दर्शकों को टिकट के पूरे पैसे वापस करने का ऐलान किया। लखनऊ में बुधवार (17 दिसंबर) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से इकाना स्टेडियम में विजिबिलिटी खराब होने के कारण छठे इंस्पेक्शन के बाद आखिरकार रात 9:30 बजे मैच रद्द कर दिया गया।
यूपीसीए ने प्रेस रिलीज में बताया है कि कैसे टिकट की रकम रिफंड होगी
- जिन दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किए थे, उन्हें टिकट की रकम उनके ओरिजिनल पेमेंट मोड से वापस मिल जाएगी।
- रिफंड से जुड़े नोटिफिकेशन रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भेजे जाएंगे। टिकट धारक आगे के अपडेट के लिए नियमित रूप से अपना ईमेल चेक करते रहें।
- जिन लोगों ने ऑफलाइन टिकट खरीदे थे वे 20, 21 और 22 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच एकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर 2 पर बॉक्स ऑफिस से अपना रिफंड ले सकते हैं।
- ऑफलाइन टिकट धारकों को खुद मौजूद रहना होगा और उन्हें अपने साथ वेरिफिकेशन के लिए अपने ओरिजिनल फिजिकल टिकट के साथ सरकारी आईडी की एक कॉपी लाना चाहिए।
- ऊपर बताई गईं डॉक्यूमेंट्स के साथ बैंक डिटेल्स के साथ जमा करेंगे। काउंटर पर दिए गए रिफंड फॉर्म में सही और सटीक डिटेल्स भरें। वेरिफिकेशन के लिए भरे हुए फॉर्म के साथ ओरिजिनल टिकट जमा करें।
- सफल वेरिफिकेशन के बाद, रिफंड फॉर्म में दी गई डिटेल्स के अनुसार रिफंड सीधे संबंधित बैंक खातों में प्रोसेस किया जाएगा। रिफंड केवल जमा किए गए डॉक्यूमेंट्स और जानकारी के सही वेरिफिकेशन के बाद ही शुरू किया जाएगा।
