India vs South Africa(Ind vs SA), Bengaluru Weather Forecast Today: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कोशिश भारत को हराकर सीरीज बराबरी करने पर होगी। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था, ऐसे में तीसरे मैच के दौरान भी फैंस के दिल में मौसम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे होंगे।

वेदर रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु में रविवार शाम को बारिश की आशंका जताई जा रही है। रविवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश होने के भी आसार है। बारिश के कारण खेल छोटा किया जा सकता है, वहीं रद्द होने पर भारतीय टीम के नाम यह सीरीज हो जाएगी। मैच शाम 7 बजे से होना है और इस समय बारिश आने की 40 प्रतिशत संभावनाएं हैं।

India vs South Africa 3rd T20 Live Cricket Score Streaming Online

Live Blog

18:15 (IST)22 Sep 2019
अफ्रीका के पास अनुभव की कमी

भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की मौजूदा टीम को पिछली टीमों से कमजोर माना जा रहा है लेकिन उपकप्तान रासी वान डर डुसां ने कहा कि वे यहां ‘पारंपरिक साउथ अफ्रीकी तरीके’ का क्रिकेट खेलने आए हैं।

17:56 (IST)22 Sep 2019
पांचवें क्रम पर उतरे पंत

पंत को पांचवें क्रम पर उतारने की सलाह देते हुए एक्सपर्ट चौथे क्रम पर श्रेयस अय्यर को उतारने की सिफारिश कर रहे हैं। पंत चार नंबर पर लगातार फ्लॉप रहे हैं।

17:38 (IST)22 Sep 2019
चाहर और सैनी से उम्मीदें

भारतीय टीम प्रबंधन हालांकि इस बात से संतुष्ट है कि तेज गेंदबाज जैसे दीपक चाहर और नवदीप सैनी ने नियमित जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया।

17:01 (IST)22 Sep 2019
बारिश की संभावना 30 से 40 प्रतिशत

मैच के दौरान बारिश होने की संभावना 30 से 40 प्रतिशत है, ऐसे में बारिश के कारण बाधित मैच हो सकता है, जो रुकेगा और शुरू होगा। फैंस की यही दुआ होगी कि बारिश मैच के बाद आए पहले नहीं।

16:36 (IST)22 Sep 2019
रोहित से रनों की उम्मीद

रोहित मोहाली में शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके तो वह इस मौके को हाथ से निकलने नहीं देना चाहेंगे। रोहित आज बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

16:26 (IST)22 Sep 2019
ऐसे देखें लाइव मैच

India vs South Africa 3rd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।

16:00 (IST)22 Sep 2019
पंत को बनाने होंगे रन

ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने पिछले मैच में केवल चार रन बनाए थे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर के अलावा कप्तान विराट कोहली भी पंत को वॉर्निंग दे चुके हैं।

15:41 (IST)22 Sep 2019
फैंस के लिए बुरी खबर

फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि मैच के दौरान बारिश आ सकती है। वेदर रिपोर्ट की मानें तो यहां बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

14:19 (IST)22 Sep 2019
बन सकता है बड़ा स्कोर

एम. चिन्नास्वामी पिच की बात करें तो ये मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। ग्राउंड काफी छोटा है जिससे बड़ा स्कोर आसानी से बनता है। ऐसे में आज के मुकाबले में उम्मीद है कि एक बड़ा स्कोर बनेगा।

13:48 (IST)22 Sep 2019
40 प्रतिशत बारिश की संभावना

ये मुकाबला शाम को 7 बजे से शुरू होगा और मौसम विभाग की खबरों की मानें तो इस वक्त बारिश होने की संभावना करीब 40 प्रतिशत है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर मौसम अपना कैसा रुख रखता है।

13:16 (IST)22 Sep 2019
पहला मुकाबला हुआ रद्द

इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था वहीं अब तीसरे मैच में भी बारिश की आशंका है। हालांकि उम्मीद है कि मुकाबला होगा। हो सकता है कि ओवरों को घटा दिया जाए अगर बारिश होती है तो।

12:23 (IST)22 Sep 2019
छोटा हो सकता है मैच

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये आखिरी टी-20 मुकाबला बारिश के चलते छोटा हो सकता है। 20-20 ओवर के इस मुकाबले के शुरू होने के वक्त बारिश के आसार हैं और इसके चलते मैच कम ओवरों का हो सकता है।

11:55 (IST)22 Sep 2019
मौसम विभाग ने चेताया

इस मुकाबले के लिए मौसम विभाग की खबरों की मानें तो बादल छाए हुए हैं और बारिश होने की आशंका है। ऐसे में इस मुकाबले में खलल पड़ सकता है। अभी बेंगलुरू में बादल छाए हुए हैं।

11:14 (IST)22 Sep 2019
बारिश डाल सकती है खलल

मोहाली की तरह इस मुकाबले में भी बारिश अपना कहर बरपा सकती है। इसके चलते इसका असर मुकाबले पर देखने को मिल सकता है। बेंगलुरब में अभी बादल छाए हुए हैं।

10:43 (IST)22 Sep 2019
छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग की खबरों की मानें तो इस मुकाबले के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। बता दें कि इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेट चढ़ गया था। अभी टीम इंडिया 1-0 से आगे है।