Ind vs SA: भारत ने बुधवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 303 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 160 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 34वां शतक है और कप्तान के तौर पर 12वां। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 76 रन बनाए। कोहली इस साउथ अफ्रीका दौरे में 604 रन बना चुके हैं।
टेस्ट:
पहला टेस्ट – 5, 28
दूसरा टेस्ट – 153, 5
तीसरा टेस्ट – 54, 41
वनडे:
पहला वनडे -112
दूसरा वनडे – 46 (नाबाद)
तीसरा वनडे – 160 (नाबाद)
तीसरे वनडे में कोहली ने अपनी पारी में 159 गेंदों का सामना किया और 12 चौके और दो छक्के लगाए। धवन ने अपनी पारी में 63 गेंदों पर 12 चौके जड़े। दक्षिण अफ्रीका के लिए ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने दो विकेट लिए। कागिसो राबादा, क्रिस मौरिस,आंदिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।
वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक:
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 49
विराट कोहली (भारत) – 34
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 30
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 28
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 26
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक (सभी फॉर्मेट):
सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71
कुमार सांगाकारा (श्रीलंका) – 63
जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62
विराट कोहली (भारत) – 55
बता दें कि विराट कोहली ने 66 वनडे मैचों की 112 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 53.4 की औसत सने 5554 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 6 अर्धशतक जड़े। बात अगर 205 वनडे मैचों की करें तो कोहली 34 बार नाबाद रहते हुए 9348 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं अगर कोहली के टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें, तो वह 55 मैचों में 1956 रन बना चुके हैं।
साउथ अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर:
160 – विराट कोहली बनाम साउथ अफ्रीका (2018)
152 – सचिन तेंदुलकर बनाम नामीबिया (2003)
146 – सचिन तेंदुलकर बनाम केन्या (2001)
127 – सौरव गांगुली बनाम साउथ अफ्रीका (2001)