India vs South Africa 2nd T20 Playing 11 Prediction: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 12 जून 2022 को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। साउथ अफ्रीका ने 9 जून 2022 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में 7 विकेट से हराया था। इस तरह वह सीरीज में 1-0 से आगे है। टेम्बा बावुमा की साउथ अफ्रीका की कोशिश दूसरा मैच भी अपने नाम कर सीरीज में ठोस बढ़त बनाने की होगी।
वहीं, ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम इंडिया की नजर कटक में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज बराबर करने पर होगी। पहले मैच में भारत ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उसने 20 ओवर में 211 रन बनाए थे। इशान किशन ने 48 गेंद पर 76 रन बनाए थे। हालांकि, डेविड मिलर और रॉसी वैन डेर डूसेन की नाबाद 131 रन की साझेदारी ने भारत के हाथ से जीत छीन ली।
मैच के दिन तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। बाराबती स्टेडियम की पिच एक तटस्थ विकेट मानी जाती है। जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को अच्छी मात्रा में मदद मिलने की उम्मीद है।
बीच के ओवर्स में स्पिनर घातक साबित हो सकते हैं। हालांकि, पूरे मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा बने रहने की उम्मीद है। इस विकेट पर पहली पारी में औसत स्कोर 136 रन है। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम का शानदार रिकॉर्ड है। उसने 60 फीसदी मैच जीते हैं।
भारतीय टीम दूसरे टी20 मैच में ज्यादा बदलाव करने की स्थिति में नहीं दिख रही है, क्योंकि पहले टी20 में भी वह एक मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी। दूसरा मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होना है। टॉस का समय शाम 6:30 बजे है।
मैच का लाइव टेलिकॉस्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। ड्रीम और फैंटेसी 11 टिप्स और मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रॉसी वैन डेर डूसेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका Dream11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
विकेटकीपर- क्विंटन डीकॉक (कप्तान), ऋषभ पंत। बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर। ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, ड्वेन प्रिटोरियस। गेंदबाज- कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, हर्षल पटेल।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका Dream11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
विकेटकीपर- क्विंटन डीकॉक, ऋषभ पंत। बल्लेबाज- टेम्बा बावुमा, इशान किशन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रॉसी वैन डेर डूसेन। ऑलराउंडर- ड्वेन प्रिटोरियस। गेंदबाज- कगिसो रबाडा (उप कप्तान), एनरिक नॉर्टजे, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।