Ind vs SA, India vs South Africa 2nd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी कि 18 सितंबर को मोहाली में खेला जा रहा है। इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं दोनों टीमें।  इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में पहली बार दोनों टीमें इस सीरीज में आज आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है। ये मुकाबला कई मायनो में अहम है।

इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं, टीम इंडिया में कई नए चेहरों के साथ बल्लेबाजी के क्रम में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। देखना होगा कि आखिर नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करता है साथ ही केएल राहुल और धवन में किसे मौका मिलेगा। इसका जवाब भी मिलेगा। ऐसे में इन खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें उतर सकती हैं।

 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनः

भारत-रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक जहर, नवदीप सैनी।

साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डी कॉक , रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, बेज़ो फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तबरेज शम्सी।

India vs South Africa 2nd T20 Live Streaming Online – यहां जानिए मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Live Blog

Highlights

    18:41 (IST)18 Sep 2019
    तीन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू

    क्विंटन डी कॉक (w / c), रीजा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वाइन प्रीटोरियस, बेज़ो फोर्टुइन, कागिसो रबाडा, एनरिक नार्जे, तबरेज शम्सी

    18:41 (IST)18 Sep 2019
    भारत के खिलाड़ी

    रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक जहर, नवदीप सैनी

    18:23 (IST)18 Sep 2019
    थोड़ी देर में टॉस

    इस मुकाबले का टॉस अब से बस कुछ ही देर में होने जा रहा है। मुकाबले में दोनों ही टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फैंस में इस मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

    18:15 (IST)18 Sep 2019
    अय्यर को मिल सकता है मौका

    इस मुकाबले में मनीष पांडे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। अय्यर ने विंडीज दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया था। अय्यर के ऊपर काफी दारोमदार होगा।

    18:05 (IST)18 Sep 2019
    विराट की बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव

    इस मुकाबले में खबरों की मानें तो कप्तान कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो कही भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।

    17:52 (IST)18 Sep 2019
    हो सकते हैं बड़े बदलाव

    इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर दोनों ही टीमों की ज्यादा कोशिश होगी।

    17:31 (IST)18 Sep 2019
    पंत पर होगा दबाव

    इस मुकाबले से पहले पंत को कोच शास्त्री और कोहली दोनों ने ही अल्टीमेटम दिया है कि उनको अपनी प्रतिभा से न्याय करना होगा। ऐसे में उन्हें इस मुकाबले में खुद को साबित करना होगा। 

    17:19 (IST)18 Sep 2019
    धवन कर सकते हैं धमाल

    इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दमदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर सकते हैं। उन्होंने अभ्यास सत्र में काफी मेहनत की है। देखना होगा कि आज गब्बर किस अंदाज में खेलता है।

    17:04 (IST)18 Sep 2019
    मिलर मचा सकते हैं धमाल

    साउथ अफ्रीका के स्टार और हिटर बल्लेबाज डेविड मिलर इस मुकाबले में कमाल कर सकते हैं। उनका अनुभव और बल्लेबाजी टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है।

    16:51 (IST)18 Sep 2019
    अय्यर- पांडे में होगी जंग

    इस मुकाबले में देखना होगा कि आखिर प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे या अय्यर किसको मौका मिलता है। या फिर दोनों को ही टीम में जगह मिलती है। देखना होगा कि आखिर कप्तान किस तरह की टीम चुनते हैं।

    16:51 (IST)18 Sep 2019
    अय्यर- पांडे में होगी जंग

    इस मुकाबले में देखना होगा कि आखिर प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे या अय्यर किसको मौका मिलता है। या फिर दोनों को ही टीम में जगह मिलती है। देखना होगा कि आखिर कप्तान किस तरह की टीम चुनते हैं।

    16:26 (IST)18 Sep 2019
    रबाडा vs कोहली का होगा मुकाबला

    इस 20-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के स्पीड स्टार कगिसो रबाडा के बीच भी शानदार मुकाबला हो सकता है। दोनों में आज कौन बाजी मारेगा इसके लिए सभी फैंस को रहेगा इंतजार।

    16:00 (IST)18 Sep 2019
    जडेजा कर सकते हैं धमाल

    टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में कमाल के फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल बन सकते हैं। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही इन दिनों आला दर्जे की नजर आ रही है।

    15:34 (IST)18 Sep 2019
    नवदीप सैनी की रफ्तार बन सकती है मुसीबत

    मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए भारतीय युवा गेंदबाज नवदीप सैनी की रफ्तार मुसीबत बन सकती है। देखना होगा कि उनके खिलाफ किस रणनीति के साथ वो बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं।

    15:06 (IST)18 Sep 2019
    चाहर बंधुओं पर होगी नजर

    मोहाली में खेले जाने वाले इस मुकाबले में उम्मीद है कि राहुल चाहर और दीपक चाहर दोनों को ही मौका मिल सकता है। दोनों भाइयों ने मैदान पर जमकर अभ्यास भी किया है।

    14:27 (IST)18 Sep 2019
    रोहित शर्मा पर रहेगी नजर

    इस मुकाबले में सभी फैंस की नजर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पर रहेगी। मोहाली के मैदान पर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर आज वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।

    13:52 (IST)18 Sep 2019
    धवन कर सकते हैं बड़ा स्कोर

    शिखर धवन के पास भी बड़ी पारी खेलने का मौका होगा। यह सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था। यहां का मैदान धवन को काफी रास आता है। इसी मैदान पर उन्होंने टेस्ट पदार्पण करते हुए 187 रन की पारी खेली थी।

    13:27 (IST)18 Sep 2019
    अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप

    विश्व कप से पहले भारत को 20 से कुछ अधिक मैच खेलने हैं और ऐसे में टीम चाहती है कि उसकी बल्लेबाजी मजबूत हो। इसके लिए आठवें, नौवें और 10वें नंबर के बल्लेबाजों को नियमित तौर पर अधिक रन बनाने होंगे जो कभी भारत का मजबूत पक्ष नहीं रहा।

    13:08 (IST)18 Sep 2019
    चहर और सुंदर पर भी दबाव

    पंत के अलावा लेग स्पिनरों राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर पर भी दबाव होगा। इन दोनों गेंदबाजों को लगातार दूसरी श्रृंखला में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी पर तरजीह दी गई है।

    12:45 (IST)18 Sep 2019
    कोहली को युवाओं से उम्मीद

    अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में अब भी 12 महीने से अधिक का समय बाकी है लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले ही अपनी विस्तृत योजना बना चुके हैं और उन्होंने बता दिया है कि उन्हें टीम में शामिल युवाओं से क्या उम्मीदें हैं।

    12:21 (IST)18 Sep 2019
    पंत को बनाने होंगे रन

    विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए भी यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि पिछले कुछ मैचों में वह मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं और उन पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।

    11:56 (IST)18 Sep 2019
    दबाब में नहीं डि कॉक

    डि कॉक ने बुधवार को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो अधिक चिंतित नहीं हूं। यह मेरे करियर का नया मील का पत्थर है, मुझे अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है। तय नहीं हूं कि इसका मुझ पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक।’’

    11:34 (IST)18 Sep 2019
    कप्तानी पर बोले डिकॉक

    दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान डिकाक ने मंगलवार को कहा कि उन्हें नहीं पता कि इस नई जिम्मेदारी का उन पर नकारात्मक असर पड़ेगा या सकारात्मक लेकिन वह इस बारे में अधिक नहीं सोच रहे।

    11:10 (IST)18 Sep 2019
    जीत दर्ज करना चाहेगा भारत

    धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारत बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगा।