दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को सिर्फ एक नेट सत्र में अभ्यास करने का मौका मिला, लेकिन टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि अपने करियर के इस मुकाम पर पूर्व कप्तान को बहुत अधिक अभ्यास की जरूरत नहीं है। पहले दिन बेहतरीन पारी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट के निकालने वाले केएल राहुल को उन्होंने संकटमोचक बताया।

India vs South Africa 1st Test Day 2 Match Live Score: Watch Here

विराट कोहली ने प्रिटोरिया के ‘टक्स ओवल’ में खेले गए एकमात्र तीन दिवसीय ‘इंट्रा-स्क्वाड’ अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया था। उन्होंने इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पहले से ही चार दिनों की छुट्टी की अनुमति ली थी। सेंचुरियन की उछाल भरी पिच पर कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के बाहर निकलती गेंद पर वह चकमा खा कर आउट हो गये।  

कोहली ज्यादा अभ्यास की जरूरत नहीं

भारत ने बारिश से प्रभावित पहले दिन स्टंप्स तक 8 विकेट पर 208 रन बना लिए किया। राठौड़ ने दो मैचों की सीरीज के शुरुआती दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘कोहली करियर के जिस मुकाम पर है, मुझे नहीं लगता कि उन्हें अभ्यास की ज्यादा जरूरत है। वह अकसर काफी बल्लेबाजी करते हैं और काफी अभ्यास भी करते हैं। उन्होंने अगर कुछ दिन कम अभ्यास किया तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमने आज भी देखा कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उनकी पारी से ऐसा लगा नहीं कि वह लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं।’’

केएल राहुल इस टीम के संकटमोचक

केएल राहुल ने एक बार फिर से भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और कोच ने भी माना कि वह इस टीम के संकटमोचक हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ राहुल हमारे लिए संकटमोचक बनते जा रहे हैं। वह कई बार टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकालने में सफल रहे हैं। वह अपनी खेल योजना के साथ स्पष्ट है। उन्हें पता है कि अच्छी गेंदों का बचाव करना है जबकि कमजोर गेंदों पर रन बनाना है।’’

भाषा-इनपुट से खबर