भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका बीच मैच के दौरान लग गया है। दरअसल, टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने के बाद ग्राउंड से बाहर चले गए हैं। बावुमा को फील्डिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया, जिसके बाद फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। टेम्बा की जगह डीन एल्गर टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

विराट के बल्ले से निकली गेंद का पीछा कर रहे थे बावुमा

टेम्बा बावुमा 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चोटिल हुए। दरअसल, मार्को यान्सेन के ओवर में कोहली ने कवर ड्राइव मारा। इसके बाद बावुमा गेंद को पकड़ने के लिए बाउंड्री की तरफ तेजी से दौड़े। गेंद का पीछा करते हुए बावुमा को अचानक खिंचाव आ गया। हालांकि इस दौरान आउटफील्ड स्लो होने के कारण गेंद बाउंड्री तक नहीं जा सकी। कोहली को इस गेंद पर 2 रन मिले, लेकिन साउथ अफ्रीका को अपने कप्तान के चोटिल होने का बड़ा झटका मिला। बावुमा की इंजरी पर अभी फिजियो की ओर से अधिक जानकारी आना बाकि है।

भारत की शुरुआत रही खराब

बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 13 के स्कोर पर ही रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका लग गया। रोहित 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का विकेट भी जल्दी गिर गया। भारत ने 24 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी 17 और गिल ने 2 रन का योगदान दिया। इसके बाद कोहली और अय्यर ने पारी को संभाला।