भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले रविवार को तेज बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। टॉस के बिना ही इस मैच रद्द करना पड़ा। टॉस के समय मैदान पर काफी पानी भरा हुआ था। थोड़ी देर बारिश रुकी और पानी निकालने का काम शुरू किया गया लेकिन फिर बारिश होने के चलते कवर नहीं हटाए गए। तेज बारिश होने के चलते बाद में मैच रद्द करने का फैसला किया गया।
इस मुकाबले का इंतजार करोड़ों क्रिकेट फैंस को था लेकिन इस मैच में बारिश ने खलल डाल दी। मौसम विभाग ने अपने जारी बयान में कहा था कि यहां अगले कुछ दिन तक बारिश हो सकती है। हालांकि दोनों टीमों ने इस मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास किया था, लेकिन शनिवार को प्रैक्टिस के लिए दोनों टीमों को इंडोर स्टेडियम का सहारा लेना पड़ा था।
India vs South Africa 1st T20 Live Cricket Score Streaming Online
India vs South Africa 1st T20 Live Cricket Score Online
टॉस के बिना ही इस मैच रद्द करना पड़ा। टॉस के समय मैदान पर काफी पानी भरा हुआ था। थोड़ी देर बारिश रुकी और पानी निकालने का काम शुरू किया गया लेकिन फिर बारिश होने के चलते कवर नहीं हटाए गए।
टी-20 इंटरनैशनल में रोहित के नाम 4 शतक हैं। इनमें से एक शतक रोहित ने अफ्रीका के खिलाफ इसी मैदान पर साल 2015 में लगाया था। ऐसे में रोहित आज भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।
मैच से पहले दोपहर को भी धर्मशाला में तेज बारिश हुई। मैच शाम सात बजे शुरू होना था लेकिन बारिश के चलते मैदान पर काफी पानी भर गया।
ग्राउंड्समैन पानी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। रात 9:46 मिनट तक अगर टॉस नहीं हो सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उन्हें 5-5 ओवर का भी मैच देखने को मिले।
कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि हमारे लिए हर सीरीज जरूरी है। हमारी कोशिश यहां से एक बेहतर टीम बनाने की होगी।
गौतम गंभीर के मुताबिक ऋषभ पंत अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो भविष्य में संजू सैमसन उनकी जगह ले सकते हैं। गंभीर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बात कही।
मिलर बतौर कप्तान आगे बढ़ रहे डि कॉक के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और वह इस नयी यात्रा के दौरान उनकी पूरी मदद को तैयार हैं। मिलर ने कहा उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा। अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा। ’’
भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच संजय बांगड़ ने कहा कि रोहित शर्मा को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ‘‘अपने अंदाज में खेलना जारी’’ रखना चाहिए और लंबे प्रारूप में उनकी सफलता भारत को बड़े लक्ष्यों का पीछा करने में मदद कर सकती है।
कोहली से जब पूछा गया कि क्या धोनी अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 की योजनाओं में शामिल है तो उन्होंने कहा, ‘‘(धोनी) के बारे में एक बेहतरीन चीज है कि वह हमेशा भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचते हैं। और हम (टीम प्रबंधन) जो भी सोचते हैं, उनकी राय भी यही रहती है। हमारे बीच सहमति रहती है। वह युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के बारे में और उन्हें मौका देने के बारे में सोचते हैं और वह अब भी ऐसा ही सोचते हैं। ’’
भारत की ओर से नवदीप सैनी और दीपक चहर पर तेज गेंदबाजी में कमाल कर सकते हैं। इस सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया गया है।
बायें हाथ के मिलर के साथ डि कॉक और कागिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका की सीमित ओवर के अहम खिलाड़ी हैं जबकि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस दौरान उसका पहला दौरा भारत का ही है।
धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया है और वह रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का हिस्सा नहीं है।
अगर बारिश शाम पांच बजे रूक जाती है तो पूरे 40 ओवर मैच के लिये मैदान तैयार हो जायेगां बारिश की स्थिति में पांच पांच ओवर का मैच भी अधिकारिक होगा।
मैच शाम सात बजे शुरू होगा लेकिन बारिश आने की स्थिति में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में पानी निकासी की बेहतरीन व्यवस्था है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले दोपहर को तेज बारिश हुई। मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार दिन में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
पहले गेंदबाजी करना टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। गेंदबाजों को पिच का फायदा मिल सकता है।
टीम इंडिया की बात करें तो वो इन दिनों कमाल की लय में दिख रही है। विश्वकप के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया ने तीनों ही फॉर्मेट में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया था। ऐसे में इस सीरीज पर भी टीम इंडिया की कब्जे की नजर होगी।
इस मुकाबले में मौसम विभाग की अगर माने तो मौसम अपने रंग बदल रहा है। सुबह धूप निकली थी लेकिनअभी बादल छाए हुए हैं। मैच के बीच में बारिश हो सकती है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
मौसम विभाग के अनुसार अभी धर्मशाला में बादल छाए हुए हैं लेकिन अच्छी खबर है कि बारिश नहीं हो रही है और उम्मीद है कि शाम को मैच निर्धारित समय पर शुरू हो सके।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ओप्पो की जगह बायजू की जर्सी पहने नजर आएगी। देखना होगा कि इस बदले कलेवर में टीम इंडिया किस तरह का प्रदर्शन करती है।
इस मुकाबले में बारिश के चलते पिच में थोड़ी नमी होगी जिससे अनुमान है कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें इसका कैसे फायदा उठाती हैं।
धर्मशाला से अच्छी खबर आ रही है कि मैदान पर सुबह धूप खिली रही और बादल भी आसमान में नहीं दिखे। ऐसे में ये एक अच्छी खबर दोनों ही टीमों के लिए है।
इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा अभ्यास के लिए मैदान में आए लेकिन 10 मिनट बाद वापस चले गए और इंडोर में फिर प्रैक्टिस की। ये मैदान रोहित को काफी पसंद है।
शनिवार को भी धर्मशाला में बारिश ने अपना कहर दिखाया था जिसके चलते खिलाड़ियों को अभ्यास में काफी दिक्कत हुई थी। आज भी हल्की बारिश की उम्मीद है। ऐसे में आशा जताते हैं कि मैच के समय बारिश न हो।
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस मैच से पहले इंडोर में प्रैक्टिस की है। पिच को पूरी तरह से कवर करके रखा गया है। मैच में किसी तरह की रुकावट के लिए प्रबंधन पूरी तरह तैयार है।