भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले रविवार को तेज बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया है। मैच के रद्द होने की खबर सुनते ही भारतीय क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई। बारिश के कारण खेले होने की संभावना कम थी। दोनों ही टीमों के बीच अगला मैच बुधवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत इन तैयारियों की शुरूआत थी जिसने वनडे विश्व कप की निराशा को कुछ हद तक दूर किया।
बुधवार को अगले मैच में रबाडा का अच्छा स्पैल और डेविड मिलर का प्रदर्शन भारतीयों के लिए चुनौती पेश कर सकता है जबकि फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला की अनुपस्थिति में कुछ अन्य टेस्ट विशेषज्ञ जैसे टेम्बा बावुमा या एनरिक नार्जे अपनी अहमियत साबित करना चाहेंगे।अगले साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 के लिये टीम का सही संयोजन तैयार करने की मुहिम में कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिये लगभग 20 मैच बचे हैं।
India vs South Africa 1st T20 Live Cricket Score Streaming Online
अगले मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, कृणाल पंड्या, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर दुसेन (उप कप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोरटुइन, बेयुरन हेन्ड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नार्जे, एंडिले फेलुकवायो, कैगिसो रबाडा।
India vs South Africa 1st T20 Live Cricket Score Online

Highlights
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी अपना धमाल दिखा सकती है। दोनों ने मैच से पहले जमकर अभ्यास भी किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों भाई किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
धर्मशाला के मैदान पर इस मैच के लिए जो पिच तैयार की गई है, टी20 क्रिकेट के लिहाज से वह शानदार है लेकिन धर्मशाला के मौसम ने दोनों टीमों और उनके फैन्स के लिए चिंता बढ़ा दी है
ग्राउंड्समैन पानी को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। रात 9:46 मिनट तक अगर टॉस नहीं हो सका तो मैच रद्द कर दिया जाएगा। फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि उन्हें 5-5 ओवर का भी मैच देखने को मिले।
ऋषभ पंत पर रवि शास्त्री और कोहली ने मैच से पहले अपनी बात रखी। कोच और कप्तान ने पंत का सपोर्ट करते हुए उन्हें भारत का भविष्य बताया।
सीमित ओवरों के क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफल रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है।
तीस साल के मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह डिकॉक कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है। जैसा कि मैंने कहा कि यह रोमांचक दौर है जिसमें नया कप्तान है, नये खिलाड़ी हैं और काफी सारे युवा व ताजा चेहरे हैं। ’’
कोहली ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के टी20 से बाहर करने को भी सही ठहराया, क्योंकि बल्ले से उनकी कमजोरी के कारण उन्हें कुछ अन्य विकल्प आजमाने के लिए बाध्य होना पड़ा।
India vs South Africa 1st T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।
सीनियर बल्लेबाज डेविड मिलर को लगता है कि डि कॉक को क्रिकेट की ‘गजब की समझ’ है और वह दक्षिण अफ्रीका के नये कप्तान के अनुसार किसी भी भूमिका को निभाने के लिये तैयार हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की पूर्व संध्या पर कोहली ने माना कि 38 साल के धोनी जब तक खेलना जारी रखेंगे तब तक टीम के लिये ‘महत्वपूर्ण’ बने रहेंगे, भले ही टीम प्रबंधन ऋषभ पंत जैसे युवा को तैयार करता रहे।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हित को दिमाग रखा है और जहां तक उनके अंतरराष्ट्रीय भविष्य का संबंध है तो टीम प्रबधंन व उनकी राय समान ही है।
धर्मशाला में आज जब तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से टकराएगी तो उसका इरादा अपनी कामयाबी के सिलसिले को आगे बढ़ाने का होगा।
2015 में एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए टी20 इंटरनैशनल मैच में रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी के बावजूद भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों हालांकि यह मैच भारत 7 विकेट से हार गया था।
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। गेंदबाजों को पिच का फायदा मिल सकता है।
श्रेयस अय्यर के आने के बाद भारत के मध्यक्रम की बल्लेबाजी काफी मजबूत हुई है। अय्यर शानदार लय में भी दिख रहे है, जिसका फायदा टीम इंडिया को इस मुकाबले में मिल सकता है।
इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के लिए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजस कगिसो रबाडा मुसीबत बन सकते हैं। उनकी रफ्तार और यार्कर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर उनके खिलाफ भारत किस रणनीति के साथ उतरती है।
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीजा हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे।
इस मुकाबले में पंड्या ब्रदर्स के अलावा चाहर ब्रदर्स की भी जोड़ी देखने को मिल सकती है। दीपक चाहर और राहुल चाहर दोनों भारतीय गेंदबाजी की धार को मजबूत करते दिख सकते हैं।
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की जोड़ी अपना धमाल दिखा सकती है। दोनों ने मैच से पहले जमकर अभ्यास भी किया है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर दोनों भाई किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि वो जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करें। ऐसे में देखना होगा कि आखिर वो किस रणनीति के साथ उतरती हैं।