भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ धुआंधार पारी खेली। अहमदाबाद में खेले गए इस वर्ल्ड कप मुकाबले में रोहित अपने हिटमैन अवतार में नजर आ रहे थे। मैदान के हर कोने पर छक्के-चौके जमा रहे थे। स्टेडियम में मौजूद फैंस और टीवी पर मैच देख रहे क्रिकेट दीवानों की नजरें रोहित शर्मा पर थी लेकिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रोहित शर्मा की पत्नी रितिका को ढूंढ रहे थे।
रितिका को ढूंढ रहे थे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वह कई मौकों पर यह दिखा चुके हैं कि क्रिकेट को लेकर उनके दिल में कितना जोश और जुनून है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद उन्होंने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि वह मैच के दौरान टीवी पर रितिका साजदेह को खोज रहे थे।
अमिताभ को पसंद है रितिका के चेहरे की खुशी
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लिखा, ‘रोहित शर्मा आज की जीत शानदार थी। पूरे देश ने और स्टेडियम ने इसे महसूस किया लेकिन इज्जत के साथ मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं भीड़ में आपकी पत्नी के चेहरे को ढूंढता हूं। उस चेहरे पर सबसे सच्ची खुशी होती है।’ रितिका अकसर मैच के दौरान अपनी अंगुलियों को क्रोस करके बैठती हैं। यह एक तरह का टोटका है जो वह रोहित की बल्लेबाजी और टीम की जीत के लिए करती हैं।
टीम इंडिया को मिली जीत पर बधाई
सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक क्रिकेट जगत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम की सराहना की। इस जीत के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की चुटकी ली। अख्तर ने मैच से एक दिन पहले (शुक्रवार) को तेंदुलकर को आउट करने का फोटो साझा कर लिखा था, ‘‘ कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख।’’ तेंदुलकर ने उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार लिखा, ‘‘ मेरे दोस्त, आपकी सलाह का अनुसरण किया और सब कुछ बिलकुल ठंडा रखा।’’