India vs Pakistan World Cup 2023: अहमदाबाद के मैदान पर भारत और पाकिस्तान का सामना हो रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भले ही पाकिस्तानी फैंस न हो लेकिन मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। चाहे पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी हो या फिर फैंस हर कोई सरहद पार से अपनी टीम का हौसला बढ़ाने में लगा हुआ है। रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने उम्मीद जताई है कि जो वह नहीं कर पाए वह अब उनकी टीम करेगी।
अख्तर ने जाहिर की इच्छा
अख्तर ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि बतौर खिलाड़ी उनकी जो ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी, उन्हें उम्मीद है कि वह अब पूरी हो जाए। उन्होंने कहा, ‘दोनों कप्तानों के लिए यह मैच काफी अहम है। हमारा कप्तान तगड़ा है और उसे बड़ा परफॉर्म करना चाहिए। हमारा कीपर पिछले मैच में अच्छा खेला है। कुछ पाकिस्तानी पत्रकार पहुंचे हुए हैं बाकी सवा लाख का क्राउड है। उस सवा लाख के क्राउड में कोई 5-6 पाकिस्तानी है।’
शोएब अख्तर को पाकिस्तानी टीम से उम्मीद
इस तेज गेंदबाज ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। खेलेते हुए बड़ी कोशिश थी मेरी, लेकिन यह मैच जीतना जरूरी है। मैं उम्मीद करता हूं कि जो हम नहीं कर सके जो हमारी इतनी बड़ी टीम नहीं कर सकी वह यह बच्चे करके दिखा दें। अगर यह हो जाए तो बहुत शानदार होगा।’
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में शनिवार को टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हुई है। डेंगू होने के कारण पहले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले गिल को ईशान किशन की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।