India vs Pakistan U19 Asia Cup 2024: अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट में इंडिया अंडर 19 टीम को पहले ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान अंडर 19 टीम के हाथों 43 रन से हार मिली। इस मैच में कभी भी नहीं लगा कि टीम इंडिया जीत पाएगी। हालांकि भारत को जीत के लिए बड़ा टारगेट नहीं मिला था और इसे हासिल किया जा सकता था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के खराब खेल की वजह से पाकिस्तान को खुश होने का मौका मिल गया। इसके अलावा भी भारत की हार के कुछ प्रमुख कारण रहे जिसके बारे में बात करते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। भारत की तरफ से निखिल कुमार ने 67 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया। भारत के शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों ने निराश किया जिसमें आयुष महात्रे (20 रन), वैभव सूर्यवंशी (1 रन), आंद्रे सिद्धार्थ (15 रन) और मो. अमान (16 रन) शामिल रहे। मोहम्मद एनान ने आखिरी वक्त पर 30 रन बनाकर कुछ प्रयास किया, लेकिन वो रन आउट हो गए। भारत की तरफ से इस मैच में कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई।
शुरुआत में हावी नहीं हो पाए भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पारी की शुरुआत उस्मान खान के साथ शाहजेब खान ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी कर दी। भारतीय गेंदबाज इस साझेदारी को वक्त रहते तोड़ देते तो कुछ ऐस रिजल्ट हो सकता था। भारतीय गेंदबाजों ने बाद में विकेट जरूर झटके, लेकिन इन दोनों की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान 281 के स्कोर तक पहुंच गया।
शाहजेब खान की शतकीय पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच में शाहजेब खान की पारी ने सबसे बड़ा अंतर पैदा कर दिया। शाहजेब खान ने इस मैच में 147 गेंदों पर 159 रन की पारी खेली और इस दौरान 10 छक्के और 5 चौके भी लगाए। शाहजेब खान का विकेट अगर शुरू में ही निकल जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था, लेकिन भारतीय गेंदबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए। शाहजेब को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। आपको बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारतीय टीम 47.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गई।
इस बीच आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। इस सीरीज में रिजवान की जगह सलमान अली आगा पाकिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे। पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीता था।