ACC Emerging Asia Cup 2023 के दो फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। 23 जुलाई (रविवार) को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 51 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं पाकिस्तान ने श्रीलंका को 60 रन से मात देकर फाइनल में स्थान पक्का किया।

10 साल बाद भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले 19 जुलाई को भी ग्रुप स्टेज में यह दोनों देश आमने-सामने थे। वहां भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया था। वहीं इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान 10 साल बाद आमने-सामने होंगे। इससे पहले 2013 में भी भारत-पाक आमने-सामने थे। वहां भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीत लिया था।

सूर्यकुमार यादव थे भारत के कप्तान

2013 के उस फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की अंडर 23 टीमें खेली थी। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे तो वहीं पाकिस्तान की कप्तानी हम्माद आजम कर रहे थे। 50-50 ओवर के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को सिर्फ 160 रन का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवर में 159 रन पर सिमट गई थी। उमर वाहिद (41) हाई स्कोरर रहे थे। इस मैच में मोहम्मद रिजवान (21) और बाबर आजम (7) भी खेले थे।

केएल राहुल ने खेली थी 93 रन की पारी

भारत ने इस लक्ष्य को 33.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की जीत में केएल राहुल का सबसे बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने इस मैच में 93 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। वहीं मनप्रीत जुनेजा 51 रन बनाकर नाबाद रहे थे। भारत ने एकमात्र विकेट उन्मुक्त चंद का गंवाया था।

उस मैच में ऐसी थी भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, उन्मुक्त चंद, मनप्रीत जुनेजा, सूर्यकुमार यादव, अंकित बावने, अशोक मेनारिया, बाबा अपराजित, समित पटेल, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा और संदीप वॉरियर