India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और इस युवा बल्लेबाज ने जिस परिपक्वता से बल्लेबाजी इस दवाब वाले मैच में की उससे शायद सीनियर खिलाड़ियों को सीख लेने की जरूरत है।
पाकिस्तान के खिलाफ इशान किशन पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरे थे और जहां पाक गेंदबाजों के सामने भारतीय शीर्ष क्रम बिखर गई थी वहीं इशान ने दिखाया कि धैर्य से खेलते हुए क्या कुछ किया जा सकता है। इशान किशन ने इस मैच में 82 रन की पारी खेली और विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इशान किशन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारत की तरफ से इशान किशन ने वनडे की पहली 17 पारियों में रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया जहां पर पहले विराट कोहली मौजूद थे। भारत की तरफ से वनडे की पहली 17 पारियों में इशान किशन ने 776 रन बनाए हैं और उन्होंने कोहली को तीसरे नंबर पर धकेल दिया जिन्होंने अपनी पहली 17 वनडे पारियों में 757 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 778 रन के साथ शुभमन गिल मौजूद हैं।
पहली 17 वनडे पारियों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक रन
778 रन – शुभमन गिल
776 रन – ईशान किशन<br>757 रन – विराट कोहली
750 रन – श्रेयस अय्यर
739 रन – नवजोत सिधू
700 रन – शिखर धवन
इशान किशन ने रहाणे को पीछे छोड़ा
एशिया कप में अपनी डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में इशान किशन तीसरे नंबर पर आ गए जहां पहले अजिंक्य रहाणे थे। रहाणे ने एशिया कप में अपने डेब्यू मैच में 73 रन की पारी खेली थी, लेकिन इशान ने 82 रन की पारी खेलकर उन्हें चौथे स्थान पर धकेल दिया। एशिया कप में भारत की तरफ से डेब्यू पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 109 रन की पारी खेली थी तो वहीं सुरेश रैना 101 रन से साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।
एशिया कप की पहली पारी में भारत का सर्वोच्च स्कोर
109 रन – एमएस धोनी
101रन – सुरेश रैना
82 रन – ईशान किशन
73 रन – अजिंक्य रहाणे
69 रन – राहुल द्रविड़
60 रन – केएल राहुल