क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच क्रिकेट फैंस के लिए ऑल टाइम फेवरेट रहता है। इन देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध खत्म होने के बाद से तो प्रशंसक भारत-पाक मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अगले तीन महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम 3 मुकाबले जरूर देखे जाएंगे। इसमें से दो मैच एशिया कप में तय हैं, जबकि एक मैच विश्व कप में खेला जाएगा जो 15 अक्टूबर को होगा।
7 महीने बाद भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
इसके अलावा अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के सेमीफाइनल या फिर फाइनल में या फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने आती हैं तो इन मैचों की संख्या बढ़ भी सकती है। वर्ल्ड कप तक तो फैंस को यह हाईवोल्टेज कम से कम 3 बार देखने को मिलेगा, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद फैंस को फिर से भारत-पाकिस्तान मैच देखने का करीब 7 महीने का इंतजार करना होगा।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगी। बता दें कि अगला टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। हालांकि बीच में खबरें आई थीं कि 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी इंग्लैंड को मिल सकती है, लेकिन अभी इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। टी20 विश्व कप के लिए अब एक साल से भी कम का समय बचा है।
पीसीबी ने जारी किया एफटीपी
बता दें कि पीसीबी ने अगले दो साल के लिए अपना एफटीपी प्रोग्राम भी जारी किया है, जिसमें पाकिस्तानी टीम सबसे ज्यादा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। अगले 2 साल के इस एफटीपी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 4 बार व्हाइट बॉल सीरीज होगी। बता दें कि पाकिस्तान 2025 फरवरी/मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की भी मेजबानी करेगी, जहां भारत-पाकिस्तान की टक्कर फिर से होगी।