एशिया कप 2023 में सुपर 4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश एक-एक बार एक दूसरे से भिड़ेंगी। टॉप दो में रहने वाली टीमें फाइल में पहुंचेंगी। सुपर 4 की चुनौती के चारों टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं। इस बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के युवा खिलाड़ियों के लिए कोच बन गए। बीसीसीआई ने कोहली और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बीच इस खास पल का वीडियो भी शेयर किया।
कोहली से मिले श्रीलंकाई खिलाड़ी
एशिया कप में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली के साथ मुलाकात की। बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया है। पसीने में तर विराट कोहली बाउंड्री के पास खड़े श्रीलंकाई खिलाड़ियों के पास पहुंचे और लंबी बातचीत की। कोहली से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में से एक ने उनसे सवाल किया कि आखिर वह ऐसा क्या करें कि कोहली के स्तर तक पहुंच पाए।
कोहली ने समझाते हुए कहा, ‘हर कोई क्रिकेट खेलना जानता है लेकिन ऐसा क्यों है कि कुछ खिलाड़ी बहुत बड़े बन जाते हैं और कुछ नहीं। खिलाड़ियों में फर्क बड़ी चीजों का नहीं छोटी चीजों का होता है। आप दूसरे से क्या अलग कर रहे हो वही तय करेगा कि आप कहां तक पहुंचेंगे। बहुत कम फर्क होता है लेकिन यही फर्क आपको बाकियों से अलग करता है।’
कोहली ने पढ़ाया मानसिक मजबूती का पाठ
विराट कोहली ने यहां मानसिक मजबूती के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मैदान पर 10 में से 8 लड़ाई आप मानसिक मजबूती से जीत सकते हैं। कोहली से मुलाकात करके खिलाड़ी काफी खुश थे। उनमें से एक ने कहा, ‘उन्होंने मुझे बताया कि प्रोफेशनल होना जरूरी है, खुद पर भरोसा रखना जरूरी है। परिणाम इसी पर निर्भर करता है।’
श्रीलंका के सामने होगी बांग्लादेश की चुनौती
बांग्लादेश की टीम शनिवार को मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी तो वह एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बांग्लादेश को लाहौर में सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है। उसके सामने श्रीलंका की कड़ी चुनौती होगी जो सुपर चार में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा।