भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को होने वाले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। महज कुछ घंटों बाद एशिया कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तो भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिलाई थी। उस मैच में कोहली से छक्के खाने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ शुक्रवार को उनसे मिले तो फैंस को उनके बीच बदले की आग नहीं दोस्ती की गर्माहट दिखी।

विराट कोहली ने रऊफ के खिलाफ जड़े थे छक्के

टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। उस मैच के रोमांचक मोड़ पर विराट कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ दो छक्के लगाए थे जिसके कारण ही टीम इंडिया मैच जीत पाई थी। उस मुकाबले के बाद जब दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आए तो दोनों के बीच केवल दोस्ती ही नजर आई।

कोहली और रऊफ की मुलाकात

कोहली शनिवार को होने वाले मैच से पहले मैदान पर अभ्यास कर रहे थे। तभी उनकी नजर हारिस रऊफ पर पड़ी। दोनों ने हाथ मिलाया। कोहली ने रऊफ से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा और कहा कि लंबे टूर्नामेंट आने वाले हैं अपना ख्याल रखें। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का सामना करने से पहले रऊफ उनके लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं।

नेट बॉल रहे हैं रऊफ

साल 2018 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया गया था तब बीबीएल खेल रहे रऊफ को उन्होंने नेट बॉलर के तौर पर बुलाया गया था. रऊफ का सफर शानदार रहा है और कोहली भी इससे काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने शुक्रवार को रऊफ से कहा, ‘बहुत अच्छे, बहुत अच्छे’। कोहली शादाब खान के साथ भी नजर आए।

सिर्फ यही नहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और रोहित शर्मा मिले तब भी उनके बीच दोस्ताना दिखाई दिया। इस दौरान इमाम उल हक भी उनके साथ नजर आए। बाबर ने रोहित से तैयारियों के बारे में पूछा। साथ ही इमाम ने भारतीय कप्तान से उनके परिवार का हाल-चाल भी लिया।