IND vs PAK Asia Cup 2022 Playing 11: एशिया कप 2022 के सुपर 4 चरण में 04 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। उसमें भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी को रोमांचक मुकाबले में फाइनल ओवर में 5 विकेट से हरा दिया था। भारत लीग चरण के दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग को हराकर ग्रुप ए से सुपर 4 चरण के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में हॉन्गकॉन्ग को 155 रन से हराकर सुपर 4 के लिए क्वालिफाई किया था। भारत और पाकिस्तान का मैच 04 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा। टॉस का समय शाम 07:00 बजे है। दोनों टीमें फिर एशिया कप 2022 के फाइनल में भिड़ सकती हैं, बशर्ते वे सुपर-4 चरण में अपने 3 में से 2 मैच जीतें।
एशिया कप 2022 के सुपर-4 में किस टीम का होगा किससे और कब मुकाबला, यहां क्लिक कर देखें पूरा शेड्यूल
सुपर-4 के इस मैच से पहले दोनों टीमों को तगड़ा झटका लगा। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। स्टैंडबॉय खिलाड़ी अक्षर पटेल ने उनकी जगह ली है। अक्षर पटेल ने 2022 में 24 टी20 में 15 विकेट लिए हैं।
आवेश खान बुखार के कारण 3 अगस्त की शाम प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेने से चूक गए। उनका भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोटिल हो गए हैं। वह साइड स्ट्रेन के कारण रविवार का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में भारत के खिलाफ अपने 30 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से 20 में जीत हासिल की है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
एशिया कप सुपर-4 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली।