1982 में एक ओवर में 6 चौके लगाने वाले संदीप पाटिल का जन्म 18 अगस्त 1956 को मुंबई में हुआ था। वह 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया का भी हिस्सा थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बारे में एक रोचक किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि सुनील गावस्कर का शतक पूरा करवाने के चक्कर में उनकी पैंट गीली हो गई थी। यह रोचक किस्सा 1982 भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान का है। मैच पाकिस्तान के फैसलाबाद में खेला जा रहा था।
भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी। क्रीज पर सुनील मनोहर गावस्कर थे। वह अपने शतक से सिर्फ 10 रन दूर थे। इस मैच में संदीप पाटिल भी खेल रहे थे। वह ड्रेसिंग रूम में बैठे अपनी टीम की बल्लेबाजी देख रहे थे। इस बीच वह टॉयलेट के लिए अपनी कुर्सी से उठे ही थे, कि तभी टीम (तत्कालीन) के मैनेजर फतेह सिंह गायकवाड़ ने उनका हाथ पकड़ लिया। उन्हें टॉयलेट नहीं जाने दिया। कहा जब तक गावस्कर का शतक नहीं पूरा हो जाता अपनी जगह से हिलोगे भी नहीं। उन्होंने संदीप पाटिल को वहीं बैठाये रखा।
बताया जाता है कि तब टीम में यह प्रचलन था कि कोई भी बल्लेबाज जब शतक के करीब होगा तो उस वक्त टीम का कोई भी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम छोड़ कर नहीं जाएगा और न ही अपनी कुर्सी छोड़ेगा। संदीप पाटिल टीम मैनेजर की बात मानकर फिर से अपनी कुर्सी पर बैठ तो गए, लेकिन उन्हें तब यह अंदाजा नहीं था कि गावस्कर शतक पूरा करने में एक घंटे का समय ले लेंगे। लेकिन ऐसा ही हुआ। गावस्कर ने अगले 10 रन एक घंटे में बनाए।
सुनील गावस्कर का शतक तो हो गया, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता यानी संदीप पाटिल को यह भारी पड़ चुका था। पाटिल खुद पर कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब तक गावस्कर अपना शतक पूरा करते तब तक संदीप पाटिल की पैंट गीली हो चुकी थी। बता दें कि उस मैच में गावस्कर ने 97 रन से 100 तक पहुंचने में 25 मिनट लिए थे।
संदीप पाटिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 29 टेस्ट और 45 वनडे खेले थे। इस दौरान उन्होंने 1,588 टेस्ट रन और 1,005 वनडे रन बनाए थे। उनके नाम 4 टेस्ट शतक हैं। उनका टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 36.93 और वनडे में 24.51 का रहा था।