आने वाले दिनों में क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस के पास सांस लेने की फुर्सत नहीं होगी। फरवरी में दनादन क्रिकेट का दौर शुरू होगा और इसका खुमार उतारे नहीं उतरेगा। क्रिकेट के इस मौसम में एक ही दिन भारत-पाकिस्तान की टीमें दो बार आमने-सामने होंगी। 15 फरवरी को वह दिन है जब भारतीय क्रिकेट टीम के पास पाकिस्तान को दो बार पटखनी देने का मौका होगा।
भारत-पाकिस्तान पहला मुकाबला
भारत-श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स हैं। इस दौरान 15 फरवरी को कोलंबो में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। मेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ बेजोड़ रिकॉर्ड है। 8 में से 7 बार भारत को जीत मिली है। केवल एक बार पाकिस्तान को हार मिली है। जिस तरह की दोनों टीमों की फॉर्म है उसे देखते हुए पाकिस्तान को हराने में भारत को बहुत दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
T20 वर्ल्ड कप: साउथ अफ्रीका की दिक्कत बढ़ी, टोनी डी जोर्जी-डेनोवन फरेरा के बाद दिग्गज खिलाड़ी चोटिल
भारत-पाकिस्तान दूसरा मुकाबला
भारत-पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को दूसरा मुकाबला बैंकॉक में विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स में होगा। टी20 फॉर्मेट वाला टूर्नामेंट थाईलैंड में 13 फरवरी को शुरू होगा। ग्रुप ए में इंडिया ए और पाकिस्तान ए के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और नेपाल हैं। पुरुषों की तरह भारत की महिला टीम भी पाकिस्तान से काफी मजबूत है। वह 13 में से 10 मैच जीती है और 3 बार हारी है।
भारत-पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को होने वाले दोनों मैचों की पूरी जानकारी
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026- भारत-पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा। इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
विमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2026- भारत-पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से होगा। इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं।
