भारतीय टीम में शामिल होने हार्दिक पंड्या जल्द से जल्द न्यूजीलैंड रवाना होंगे, जबकि लोकेश राहुल से कहा गया है कि वह इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम का हिस्सा बनें। प्रशासकों की समिति (CoA) ने मंगलवार शाम दोनों खिलाड़ियों का निलंबन हटाने का फैसला किया। माना जा रहा है कि पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी तीन एकदिवसीय मैचों, तथा उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज के लिए चयन की खातिर उपलब्ध रहेंगे। दूसरी तरफ, राहुल तिरुवनंतपुरम में होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में खेल सकते हैं।
सूत्र के अनुसार, BCCI मामले में नए एमिकस क्यूरिया, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल पीएस नरसिम्हा ने CoA प्रमुख विनोद राय और कमिटी सदस्य डायना इडुजी को बुलाया था। राय नहीं पहुंचे मगर फोन पर बैठक में शामिल हुए। नरसिम्हा ने कहा कि चूंकि अगली सुनवाई कुछ समय बाद (5 फरवरी संभावित) है, यह बेहतर होगा कि खिलाड़ियों पर से निलंबन हटा लिया जाए और उन्हें खेलने की अनुमति मिले। निलंबन हटाने की पहल नरसिम्हा ने की।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त BCCI लोकपाल इस मामले की जांच करेंगे। CoA ने पंड्या और राहुल को एक चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में की गई टिप्पणियों के चलते निलंबित कर दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से वापस बुला लिया गया था। दोनों की जगह विजय शंकर और शुभमन गिल को एकदिवसीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।
क्रिकेट के लिहाज से देखें तो पंड्या सीमित ओवरों के खेल में भारतीय टीम की अहम कड़ी हैं। उनकी वापसी से टीम को संतुलन मिलेगा। विश्व कप में अब चार महीने ही शेष बचे हैं, इसलिए टीम के ऑलराउंडर का कुछ मैच खेलना जरूरी है। पंड्या की गैर-मौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में तीन मीडियम पेसर उतारे। विराट कोहली ने भी टीम में एक तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर की जरूरत पर जोर दिया था। हालांकि उन्होंने पंड्या या उनकी वापसी को लेकर कुछ नहीं कहा।
6 जनवरी को शो प्रसारित हुआ था। हार्दिक और राहुल की टिप्पणियां सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, 9 जनवरी को BCCI ने क्रिकेटर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी के बाद पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपना ‘माफीनामा’ पोस्ट किया था। 10 जनवरी को CoA प्रमुख ने डायना को चिट्ठी लिख खिलाड़ियों पर दो मैच का बैन लगाने को कहा था। 13 जनवरी को BCCI ने पंड्या, राहुल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर कर दिया। 14 जनवरी को दोनों किक्रेटर्स ने बिना शर्त माफी मांग ली।