भारत ने बुधवार को न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। भारत ने बुधवार को 397 रन बनाए थे जिसमें बड़ा योगदान श्रेयस अय्यर का भी था जिन्होंने 70 गेंदों में 105 रन बनाए। इस पारी के बाद अय्यर ने बताया कि वह वर्ल्ड कप की शुरुआत में काफी गुस्से में थे।

अय्यर वर्ल्ड कप के पहले कुछ मैचों में अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह खाता नहीं खोल सके थे। वहीं बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला। हालांकि पिछले चार मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक लगाकर खुद को साबित किया।

अय्यर ने खुद को किया साबित

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने पहले 1-2 मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। मुझे अच्छी शुरुआत मिल रही थी लेकिन मैं उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहा था। अगर आप आंकड़े देखें तो मैं अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद रहा था लेकिन फिर दो पारियां अच्छी नहीं रही। लोग कहने लगे कि मुझे कोई दिक्कत है। अंदर से मैं काफी नाराज था, मैं दिखा नहीं रहा था लेकिन जानता था कि मेरा समय आएगा और तब मैं खुद को साबित करूंगा। और वह समय एकदम सही समय पर आया है।’

रोहित ने की श्रेयस अय्यर की तारीफ

 रोहित ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘ टीम के शीर्ष पांच-छह बल्लेबाज शानदार लय में है।  उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है। गिल, जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है। दुर्भाग्य से उसे ऐंठन के साथ बाहर जाना पड़ा। कोहली ने वही किया जिसके लिए वह जाने जाते है। उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया।’’