India vs New Zealand 3rd T20 Playing 11 in Hindi: टीम इंडिया (Team India) ओर न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मैच मंगलवार को नेपियर (Napier) में खेला जाएगा। टीम इंडिया 1-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) से छेड़छाड़ करेगी या नहीं? हर कोई उम्मीद कर दूसरे टी20 में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को मौका मिलेगा, लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने बतौर ओपनर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशान किशन (Ishan Kisan) को मौका दिया।

इससे एक बात लगभग साफ हो गई है कि इंडियन थिंक टैंक (Indian Think Tank) टी20 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर ओपनर खिलाना चाहता है। रविवार को खेले गए मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन केवल एक मैच के आधार पर किसी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा। उन्हें कुछ मैच लगातार मिलेंगे। ऐसे में शुभमन गिल (Shubhman Gill) को डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

टीम इंडिया कर सकती है दो बदलाव (Team India can make Two Changes)

नेपियर में होने वाले इस टी20 मैच में टीम इंडिया दो बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव की जगह संजू समैसन को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह की जगह उमरान मलिक को मौका मिल सकता है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो मेडिकल चेकअप के लिए कप्तान केन विलियमसन यह मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे। मार्क चैंपमैन को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 (Team India Probable Playing 11)

ऋषभ पंत, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11 (New Zealand Probable Playing 11)

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन/माइकल ब्रेसवेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन।