मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने कहा है कि इस मैच में अगर भारतीय गेंदबाज बाद में गेंदबाजी करते हैं तो यह मुकाबला एक तरफा हो सकता है। श्रीसंत का कहना है कि वानखेड़े में टीम इंडिया अगर अंडर लाइट गेंदबाजी करती है तो मैच एकतरफा होगा।

कीवियों को 300 के अंदर समेटना होगा- श्रीसंत

श्रीसंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अगर हमारे तेज गेंदबाज अंडर लाइट गेंदबाजी करेंगे तो मैच एकतरफा हो जाएगा। अगर शमी, सिराज और बुमराह नई गेंद से सीम का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए मैच आसान नहीं रहने वाला। वहीं अगर पहले गेंदबाजी आती है तो न्यूजीलैंड की टीम को 300 के आउट करना होगा। मुंबई के विकेट पर इस टारगेट का पीछा किया जा सकता है।”

टॉस जीते तो करनी चाहिए बल्लेबाजी- श्रीसंत

श्रीसंत ने आगे कहा है कि वानखेड़े में अगर सपाट ट्रैक होता है तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। श्रीसंत ने 2011 विश्व कप के फाइनल को याद करते हुए कहा कि अगर ट्रैक सपाट हुआ तो हमें निश्चित रूप से पहले बैटिंग करनी चाहिए। 1983 में हमने बाद में गेंदबाजी करते हुए जीत हासिल की तो वहीं 2011 में बाद में बैटिंग करते हुए जीत मिली, लेकिन मेरे हिसाब से आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए।

भारत को टक्कर दे सकती है न्यूजीलैंड

बता दें कि भारत लीग स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचा है। भारत ने अंक तालिका में शीर्ष स्थान के साथ अपना अभियान खत्म किया है। न्यूजीलैंड चौथे सेमीफाइनलिस्ट के रूप में टॉप 4 के अंदर पहुंची है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ऐसी है कि वह भारत को परेशान कर सकती है। पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में यह देखने को भी मिला है। हालांकि भारत ने इसी विश्व कप में लीग स्टेज के अंदर न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद कीवियों ने वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बनाई।