वेलिंग्टन के मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 31 जनवरी 2020 को वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड की कमान टिम साउदी ने संभाली। उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी एकादश में दो बदलाव किए। उसने कॉलिन डीग्रैंडहोम की जगह टॉम ब्रूस और नियमित कप्तान केन विलियम्सन की जगह डेरेल मिशेल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
भारतीय टीम ने भी तीन बड़े बदलाव किए हैं। इस मुकाबले में पिछले मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। उनके अलावा मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा भी रेस्ट करने का मौका दिया गया है। रोहित की जगह संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे। वे विकेटकीपिंग की भी भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी क्रमशः जडेजा और शमी की जगह लेंगे।
IND vs NZ 4th T20I Dream11 Team Prediction: Captain, Vice-Captain Prediction
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, ईश सोढ़ी, हैमिश बेनेट, डेरेल मिशेल।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले तीन मैचों में बड़े खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। मैच से पहले कोहली ने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी जैसे हमारे कई खिलाड़ी बेंच पर हैं। वे एक मैच खेलने का तो हक रखते हैं।’
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले तीन मैचों में बड़े खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन अब सीरीज जीतने के बाद कोहली बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।
शुक्रवार को वेलिंगटन का तापमान 16 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। बारिश की आशंका है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। ऐसे में गेंदबाजों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ अपने काम को अंजाम देना होगा।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने अच्छी फील्डिंग का मुजाहिरा पेश करते हुए चार रन बचा लिए थे। पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग औसत दर्जे की रही। ऐसे में टीम इंडिया फील्डिंग में सुधार करना चाहेगी।
भारत ने तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीता था। हालांकि, मैच में हमारी फील्डिंग खराब रही थी। भारतीय खिलाड़ियों ने खराब फील्डिंग के कारण 16 रन ज्यादा दे दिए थे। रविंद्र जडेजा ने एक कैच भी छोड़ा था।
विदेशी मैदान पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन के नाम है। मॉर्गन ने 20 टी20 मैचों में 34.68 के औसत से 555 रन बनाए हैं। ऐसे में यदि विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में 71 रन बना लेते हैं तो वे बतौर कप्तान विदेशी मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे।
विराट कोहली ने विदेश (विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर, इसमें न्यूट्रल मैदान पर खेले गए मैच शामिल नहीं हैं) में टी20 इंटरनेशनल में अब तक 16 मैच में टीम इंडिया की अगुआई की है। इसमें उन्होंने 37.30 के औसत से 485 रन बनाए हैं।