India vs New Zealand, Ind vs NZ 3rd T20 2020 : भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानी की 29 जनवरी को हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान केन विलियम्सन ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। उन्होंने ब्लेयर टिकनर की जगह स्कॉट कुगलेइजन को शामिल किया है। वहीं, विराट कोहली बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं।

इस मुकाबले में विराट सेना की नजर जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी। टीम इंडिया ने दोनों शुरुआती मैच में शानदार जीत हासिल की थी। दोनों शुरुआती मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, पहले मैच में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाली कीवी टीम दूसरे मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में इस मुकाबले में केन विलियमसन की नजर वापसी पर होगी। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं।

India vs New Zealand 3rd T20 Live Cricket Score Updates: यहां जानिए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन डीग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, स्कॉट कुगलेइजन, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

Live Blog

12:11 (IST)29 Jan 2020
केन विलियम्सन का गेंदबाजी का फैसला
11:27 (IST)29 Jan 2020
हेड टू हेड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 13 टी20 मैच हुए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 5 में जीत हासिल की है, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड में टीम इंडिया ने अब तक 7 टी20 खेले हैं। इनमें से वह सिर्फ 3 ही जीत पाई है।

11:00 (IST)29 Jan 2020
शिवम पर भरोसा

ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर विकल्प रहेंगे। उन्होंने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं, दूसरे मैच में 2 ओवर में 16 रन देकर एक विकेट लिया था।

10:31 (IST)29 Jan 2020
गेंदबाजी में बदलाव

विराट कोहली तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी गेंदबाजी लाइन अप में कुछ बदलाव कर सकते हैं। पहले मैच में 3 ओवर में 44 रन और दूसरे मैच में 2 ओवर में 21 देने वाले शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

10:17 (IST)29 Jan 2020
तीसरे पर रोहित

धोनी ने 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 37.06 के औसत से 1112 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 18 मैच में 38.35 के औसत से 652 रन बनाए हैं।

10:00 (IST)29 Jan 2020
धोनी 25 रन आगे

विराट कोहली बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी चौथे नंबर पर हैं। फिलहाल इस मामले में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डुप्लेसी हैं। विराट के बतौर कप्तान अभी 1088 टी20 इंटरनेशनल रन हैं। वे महेंद्र सिंह धोनी से 25 रन पीछे हैं।

09:36 (IST)29 Jan 2020
भारतीयों की इकॉनमी बेहतर

रविंद्र जडेजा ने पिछले 2 टी20 मैचों में 6 की इकॉनमी (रन प्रति ओवर) से 36 रन दिए और 3 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 6.50 की इकॉनमी से रन दिए और दो विकेट लिए हैं।

08:53 (IST)29 Jan 2020
गेल और मैकुलम ही कर पाए हैं कारनामा

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ही अब तक लगातार चार मैच में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर कर पाए हैं। ऐसे में इस मैच में केएल राहुल के निशाने पर इन दोनों दिग्गजों का यह रिकॉर्ड होगा।

07:54 (IST)29 Jan 2020
यह है आंकड़ा

केएल राहुल ने इस टी20 सीरीज में अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं। वे टी20 में लगातार तीन मैचों में 50+ का स्कोर बना चुके हैं। यदि वे बुधवार को अर्धशतक लगाते हैं तो लगातार चार मैच में अर्धशतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।