भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है। ऐसे में पुणे टेस्ट में उसपर सीरीज बचाने का दबाव होगा। भारतीय टीम में बेंगलुरु टेस्ट की गलतियां पुणे में नहीं दोहराना चाहेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत पहले स्थान पर है, हालांकि अगर वह यह सीरीज गंवाता है तो उसका लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है।

कब शुरू होगा मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच 24 अक्टूबर को शुरू होगा। 24 तारीख को सुबह साढ़े नौ बजे से मैच शुरू होगा। टॉस सुबह नौ बजे होगा। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा।

पुणे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अबतक सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेले गए हैं। यहां टीम इंडिया को 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली। वहीं 2019 में उन्होंने साउथ अफ्रीका को मात दी थी।यहां कि पिच पर हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार रही है। यहां बल्लेबाजों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है

IND vs NZ 2nd Test Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ये है भारत बनाम न्यूजीलैंड की टीमें

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, ​​केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, जैकब डफी, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के।