टीम इंडिया ने रविवार यानी 26 जनवरी 2020 को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी20 खेला। इस मैच में विराट सेना ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए भारत को 133 रनों का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टिम साउदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, अय्यर और राहुल एक बार फिर लय में दिखे और दोनों ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए टीम को यह मुकाबला जिता दिया।
India vs New Zealand 2nd T20 Live Score Streaming: Watch Here
इस मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। DD National (DD1) और DD Sports पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar App एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के पल-पल की अपडेट्स को जानने के लिए आप jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
IND vs NZ 2nd T20 LIVE Cricket Score Updates: यहां जानिए मैच के ताजा अपडेट्स
Highlights
शिवम दूबे ने छ्क्के के साथ इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। 15 गेंद शेष रहते ही टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया है। अब टीम इंडिया 2-0 से सीरीज में आगे चल रही है।
16वें ओवर में टीम इंडिया के स्टार श्रेयस अय्यर ने पहले एक छक्का लगाया और फिर उसके बाद एक शानदार चौका जड़ दिया। अब 17 रनों की और दरकार है।
इस मुकाबले में जीत के लिए टीम इंडिया को अभी 36 गेंद यानी कि 6 ओवर में 46 रनों की दरकार है। अय्यर और केएल राहुल से आतिशी पारी की दरकार होगी।
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाजों ने अय्यर और राहुल को बांधकर रखा हुआ है। 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 63 रन है।
9वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने एक रन के साथ टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। केएल राहुल और अय्यर अच्छी लय में दिख रहे हैं।
39 के स्कोर पर टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा है और कप्तान कोहली साउदी का शिकार हो गए हैं। कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
5वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने टिकनर को शानदार चौका जड़ा है। केएल राहुल और रोहित दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं।
बैनेट की गेंद पर चौका जड़कर केएल राहुल ने दबाब को कुछ हद तक कम किया। साल 2019 से बतौर ओपनर केएल राहुल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। टिम साउदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 133 रनों का टारगेट टीम इंडिया को दिया है। अब देखना होगा कि आखिर भारतीय बल्लेबाज किस तरह से इसे चेज करते हैं।
16वें ओवर में न्यूजीलैंड ने साइफर्ट के चौके से अपना स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं साइफर्ट और टेलर।
कॉलिन डि ग्रैंडहोम को रविंद्र जडेजा ने अपने ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा। कॉलिन डि ग्रैंडहोम 5 गेंद में सिर्फ 3 रन ही बना सकें।
मार्टिन गप्टिल के बाद कॉलिन मुनरो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 26 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर कैच आउट हो गए। मुनरो का कैच कप्तान कोहली डाइव लगाते हुए लपका।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को मार्टिन गप्टिल के रूप में पहला झटका लगा। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विराट कोहली ने गप्टिल का कैच लिया। गप्टिल 33 रन बनाकर आउट हुए।
शुरुआती 5 ओवर में न्यूजीलैंड ने 39 रन बना लिए हैं। गप्टिल अच्छी टच में दिखाई दे रहे हैं। वहीं मुनरो बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आए। शार्दुल की गेंद पर गप्टिल ने छक्का लगाया।
मोहम्मद शमी की गेंद पर जोरदार चौका लगाकर मार्टिन गप्टिल ने टीम के रन रेट को बढ़ाया। शमी और बुमराह ने अब तक कीवी बल्लेबाजों को बांधे रखने का काम किया है।
शार्दुल ठाकुर का पहला ओवर काफी महंगा रहा। पहले ओवर से 13 रन आए। वहीं शमी के दूसरे ओवर में भी गप्टिल ने जोरदार चौका लगाया। न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत।
न्यूजीलैंड की ओर से कॉलिन मनरो और मार्टिन गप्टिल ने पारी की शुरुआत की। पहला ओवर शार्दूल ठाकुर लेकर आए। गप्टिल ने तीसरी गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर भी उन्होंने गेंद को सीधा सीमा रेखा के पास बाहर कर दिया।
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डीग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ब्लेयर टिकनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।
दूसरे टी20 मैच का टॉस होने से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट पर फील्डिंग का कड़ा अभ्यास किया। पहले टी20 के बाद कप्तान विराट कोहली ने स्पष्ट किया था कि टीम इंडिया को फील्डिंग में अभी काफी मेहनत करनी है।
टीम इंडिया अब तक कभी भी न्यूजीलैंड में लगातार दो टी20 मैच नहीं जीत पाई है। हालांकि, जिस तरह से उसने इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की है, उससे साफ लग रहा है कि विराट कोहली की अगुआई में वह यह बदनुमा दाग धोने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने इस दौरान 13 मैच खेले। इसमें वह 7 में ही जीत हासिल कर पाई, जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई रहा। इस दौरान टीम इंडिया ने विदेशी मैदान पर 5 में से 3 मुकाबले जीते, जबकि 2 में उसे हार झेलनी पड़ी। वहीं, न्यूजीलैंड ने घरेलू मैदान पर 3 में से 2 मैच जीते, एक में उसे हार झेलनी पड़ी।
टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल एक जनवरी से अब तक उसका प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने तब से अब तक 20 मैच खेले हैं। इसमें उसने 12 जीते, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है।