Weather Report on India vs New Zealand Match in Bay Oval, Mount Maunganui: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 मैच माउंट मोनगानुई के बे ओवल मैदान पर 20 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाना है। पहला मैच बारिश के कारण धुल (Abandoned) गया था। टॉस (Toss) भी नहीं हो पाया था। दूसरे टी20 मैच पर भी बारिश (Rain) का साया है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) की मानें तो मैच के दिन गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इससे खेल में रुकावट आ सकती है या मैच पूरी तरह से धुल भी सकता है। लगभग दो साल पहले यहां पिछला टी20 मैच (T20 Match) धुल गया था और मौसम एक बार फिर खेल बिगाड़ सकता है।

इस स्थान पर पहले बल्लेबाजी (Batting) करने वाली टीम ने सभी टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच जीते हैं। बे ओवल (Bay Oval) में अब तक सात टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं। इनमें पहली पारी का औसत 199 रन है। इकॉनमी रेट (Economy Rate) के मामले में स्पिनर्स (Spinners) ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बे ओवल मैदान पर स्पिनर्स ने तेज गेंदबाजों (9.65 इकॉनमी) की तुलना में औसतन 8.05 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं।

रोचक तथ्य

टी20 फॉर्मेट में मिशेल सैंटनर ने संजू सैमसन को सात गेंदों में दो बार आउट किया है। सूर्यकुमार यादव इस कैलेंडर ईयर अब तक 1040 रन बना चुके हैं। यह केवल दूसरा मौका है, जब टी20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने इस साल 36 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। एक साल में सिर्फ दो गेंदबाज ही भुवनेश्वर कुमार से ज्यादा विकेट ले पाए हैं।

1000 टी20 रन से सिर्फ 30 रन दूर ऋषभ पंत

साल 2022 में, सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 60 छक्के लगाए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं। दूसरे नंबर पर यूएई के मुहम्मद वसीम हैं। मुहम्मद वसीम ने भी इस साल ही 43 छक्के लगाए हैं।

ऋषभ पंत (970) टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन से 30 कम हैं। वह इस आंकड़े पर पहुंचने वाले 11वें भारतीय होंगे। बे ओवल में पांच टी20 पारियों में ग्लेन फिलिप्स के नाम 183.17 की स्ट्राइक रेट से 196 रन हैं।