उम्मीद के मुताबिक दिवाली के दिन टीम इंडिया का धमाकेदार अंदाज नजर आया। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पहली गेंद से ही अटैकिंग मूड में नजर आए। टीम ने यहां कुछ ऐसा कर दिखाया जो कि वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ।

भारत के टॉप चार बल्लेबाजों ने जमाया अर्धशतक

पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप साल 1975 में खेला गया था। तबसे अब तक रविवार को पहला मौका आया जब किसी टीम के टॉप चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया हो। भारत के लिए ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने 61 और शुभमन गिल ने 51 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने भी 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।

भारत ने चौथी बार किया ये कारनामा

वहीं टीम इंडिया ने वनडे में ये कारनामा पांचवीं बार किया है। सबसे पहले ये साल 2006 में हुआ था जब भारत ने इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था। इसके बाद साल 2007 में पहले लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ और 2017 में बर्मिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के टॉप चाक बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया था।

भारत ने आखिरी मैच में भी नहीं बदली प्लेइंग इलेवन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में रविवार को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि नीदरलैंड की टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है।