Sydney Cricket Ground Pitch And Weather Report: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बारिश विलेन का काम कर रही है। 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे मैच धुल गया था। इसके बाद बुधवार को मेलबर्न में बारिश से इंग्लैंड बनाम आयरलैंड और न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच प्रभावित हुआ। जहां आयरलैंड ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम से 5 रन से हरा दिया, वहीं न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच बगैर गेंद फेंके धुल गया। इस बीच टीम इंडिया को गुरुवार को नीदरलैंड से सुपर-12 के ग्रुप बी में अपना दूसरा मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं यहां के मौसम और पिच रिपोर्ट पर।
सिडनी में 27 अक्टूबर को मौसम
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार सिडनी में गुरुवार, 26 अक्टूबर को भारत- नीदरलैंड मैच में टॉस और मैच शुरू होने के वक्त बारिश की संभावना है, लेकिन इसके बाद मौसम साफ रहेगा। तापमान 19 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। 51 प्रतिशत ह्यूमिडिटी होगी और 12 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को खेले गए मैच पर बारिश का साया था। हालांकि, इससे एक गेंद भी प्रभावित नहीं हुआ और पूरे 40 ओवर का खेल हुआ। टीम इंडिया ने इस रोमांचक मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पारंपरिक तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और यहां शॉट खेलना आसान होता है। स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है। न्यूजीलैंड ने इसी ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस चेज नहीं कर पाई थी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी में 138 रन
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 13 टी20 मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 7 बार जीती है। वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 5 बार। टीम इंडिया ने यहां सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया है। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट पर 200 रन बनाए थे। पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी में 138 रन है।